Star Kids Body Shaming: जान्हवी कपूर(Janhvi Kapoor) और न्यासा देवगन(Nysa Devgan) अपने लुक्स और अपीयरेंस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का आम निशाना बन गई हैं। दो स्टार किड्स पर अक्सर शरीर की सर्जरी और स्कीन के ट्रीटमेंट के आरोप लगते हैं। क्योंकि उनके इंस्टाग्राम पोस्ट नेटिज़न्स की शर्मनाक कमेंटस से भरे होते हैं।
यहां तक कि सुहाना खान भी अक्सर अपनी सांवली रंग और फिगर को लेकर ट्रोल हो जाती हैं। वहीं ट्रोलर्स कमेंट्स करते है जैसे ‘न्यासा या जाह्नवी की नाक एक जैसी कैसै नजर आती है। बता दें कि इन दिनों भले ही स्टारकिड्स का दौर चल रहा हो। लेकिन स्टारकिड्स को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है।
Shahrukh की लाडली सुहाना हुईं बॉडी शेमिंग की शिकार (Star Kids)

इन दिनों स्टार्किड की धूम है लेकिन इन स्टार किडस को अक्सर बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है। ऐसे में शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की लाडली सुहाना खान(suhana khan) को उनके स्किन और टोन और बॉडी फिगर को लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता है।

सुहाना खान अब एक मेकअप कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी है और उनको ट्रोलर्स ब्यूटी टिप्स देते हैं। यही नहीं उनका तुलना मिया खलीफा से तक कर देते हैं जो बेहद शर्मिंदा कर देने वाला होता है।
कमेंट में लोग करते हैं तरह-तरह की बातें (Star Kids)

बता दें कि स्टार किड्स को लेकर लोग कमेंट में तरह-तरह की बातें करते हैं। न्यासा देवगन की प्लास्टिक सर्जरी कराना स्किन टोन से लेकर जान्हवी कपूर से उनकी तुलना करते हैं। यहां तक कि ट्रोलर्स यहां तक पूछ लेते हैं कि क्या न्यासा देवगन और जान्हवी कपूर(Nysa Devgan and Janhvi Kapoor) के प्लास्टिक सर्जन एक ही हैं। अक्सर स्टार किड्स को लेकर उनके लुक्स रंग रूप को लेकर तरह-तरह की बातें की जाती हैं।

सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर(Zoya Akhtar) की फिल्म “द आर्चिज”( “The Archies”) में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें-Television Vamps: टीवी की इन 9 अभिनेत्रियों ने छीने दूसरों के पति, जानिए फिर कैसी रही उनकी लाइफ