भारत के पूर्व महानतम कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंडियन सरजमी पर खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की हैं. दादा ने RevSportz के साथ बातचीत के दौरान उस टीम के नाम की भविष्यवाणी की हैं जो आगामी वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जीत सकती हैं.
Sourav Ganguly बोले भारत जीतेगा वर्ल्ड कप
गांगुली का कहना हैं कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 4 वर्ल्ड कप देखें तो हर बार मेजबान टीम ही जीतती आ रही हैं. ऐसे में भारत के पास इस बार सुनहरा मौका होगा.
भारत को जीत का दावेदार मानते हुए दादा ने कहा, ‘टीम इंडिया के पास कई शानदार गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी तो हमेशा से टीम की ताकत रही हैं. सिर्फ टीम को अपने हुनर के साथ परफॉर्म करना होगा. टीम इंडिया ने पिछले कुछ समय से शानदार परफॉर्मेंस किया है. हालाँकि मैं हमेशा ये बात कहता रहता हूं कि प्रत्येक दिन अलग होता है. प्रत्येक मैच एक अलग मैच होता है. आप पहले मैच जीत चुके हैं लेकिन जब आप अगला मैच खेलते हैं तो वह नया मैच होता है.’
ALSO READ: Asia Cup की टीम में चुने गए इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिली वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह
टीम इंडिया की मजबूती पर बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, ‘भारत की टीम में विश्व स्तरीय स्पिनर हैं, बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि भारत वर्ल्ड कप 2023 जीतने की प्रबल दावेदार है. लेकिन सबसे अहम बात ये हैं कि आपको मैदान पर अपनी रणनीति को सफल करनी होती है. भरोसे के साथ आपको प्रत्येक मैच जीतने होंगे.’
भारत दे साल 2011 में बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत वर्ल्ड कप की मेजबान थी और टीम इंडिया विजेता थी. इसके बाद वर्ल्ड कप 2015 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड ने की थी और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी. इसी तरह 2019 में भी मेजबान इंग्लैंड ने ट्रॉफी जीती थी.
ALSO READ: विवियन रिचर्ड्स ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ये गेंदबाज लेगा वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट