सोनम कपूर ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह माँ बनने वाली हैं. इसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ हैं. इसके आलावा वह प्रेगनेंसी फोटोशूट के कारण भी चर्चाओं में हैं. दरअसल अब सोनम ये चाहती हैं कि उनकी करीबी दोस्त और फैशन डिज़ाइनर उनके मैटरनिटी कपड़े डिज़ाइन करें.
सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दोस्त मसाबा से सोशल मीडिया पर उनके कपड़ें डिज़ाइन करने के लिए कहा. बेहद हॉट और खूबसूरत हैं एक्ट्रेस नीता गुप्ता की बेटी ‘मसाबा’, आप भी देखें फोटो…
मंगलवार को अभिनेत्री सोनम कपूर ने वोग मैगजीन का कवर शेयर किया और लिखा, “मसाबा अब की सबसे अच्छी महान डिज़ाइनर और सेलेब्स हैं. मैं उनसे प्यार करती हैं और वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं.” इसके बाद सोनम ने मसाबा का एक वर्कआउट करते हुए विडियो शेयर किया हैं और कैप्शन में लिखा, उसके शरीर को देखों. क्या एक्सरसाइज हैं.”
मसाबा की तारीफों के पुल बाँधने के बाद सोनम ने पूछा, “उसने अभी तक मेरे बेबी बंप के कपड़ें नहीं बनाए हैं. मैं उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं. यही कारण हैं कि मैं सार्वजानिक रूप से ये पूछ रही हूँ कि मसाबा मेरे कपड़ें कहा हैं?.” एकता कपूर से लेकर करण जौहर तक बॉलीवुड के ये 6 स्टार्स बन चुके हैं सिंगल पैरंट
Advertisement
सोनम के पोस्ट के बाद मसाबा भी कहा चुप रहने वाली थी और उन्होंने सोनम के पोस्ट को इन्स्टाग्राम स्टोरी पर रिपोस्ट किया और लिखा, “जीसस, टेक द वील फ्रॉम ओवर लेडी सोनम.”
सोनम कपूर और मसाबा गुप्ता बचपन की दोस्त हैं. बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि मसाबा मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी है. सोनम की प्रेगनेंसी की खुशी में अनुष्का शर्मा ने लिखा प्यारा नोट, जीत लिया सबका दिल