Slum Girl : किसी इंसान की किस्मत बदलते देर नहीं लगती। मुंबई की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली 14 वर्षीय मलीशा खारवा के ऊपर यह कहावत एकदम सटीक बैठती है, जिसे कभी लोग गली मोहल्ले तक नहीं पहचानते थे, आज उसकी चर्चा हजारों लाखों लोगों के द्वारा की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस लड़की की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं मुंबई की धारावी स्लम में रहने वाली मलीशा खारवा की कहानी, जिन्हें हाल ही में जाने-माने लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियलल्स के नए कैंपेन ‘द युवती कलेक्शन’का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है।

चमक उठी किस्मत (Slum Girl)
साल 2020 में जब हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट हॉफमैन एक गाने की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे, तभी उनकी मुलाकात मलीशा से हुई। बाद में उन्होंने मलीशा के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी खोला, जिसके चलते मात्र 14 वर्ष की उम्र में मलीशा के 2 लाख 25 हजार से अधिक फॉलोअर्स मौजूद है।
मुंबई की झुग्गी बस्ती में रहने वाली मलीशा के कई मॉडलिंग गिग्स बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ मलीशा “लिव योर फेयरीटेल” नामक शॉर्ट फिल्म में भी काम कर चुकी है। अब उन्हें फॉरेस्ट एसेंशियल्स ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, इसके पीछे काम कर रही संस्था का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मानसिक रूप से सशक्त बनाना है।
खुशी का नही रहा ठिकाना (Slum Girl
हाल ही में मलीशा का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह फॉरेस्ट एसेंशियल्स के स्टोर पर पहुंचती है। मलीशा इस स्टोर में अपने बैनर देखकर खुशी के मारे झूमने लगती हैं। शायद मलीशा इस बात का यकीन ही नहीं कर पाती है, कि सेलिब्रिटी के साथ-साथ आज उनकी तस्वीरें और बैनर भी किसी प्रोडक्ट पर छप जाएंगे। अब तक उनका यह वीडियो 50 से अधिक बार देखा जा चुका है। मलीशा की क्लिप को शेयर करते हुए ब्रांड द्वारा लिखा गया ‘अपने सपने सच होते देख मलीशा का चेहरा खुशी से चमक उठा। मलीशा की कहानी इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि सपने वास्तव में सच होते हैं।
सपने भी सच होते हैं (Slum Girl)
मलीशा के इस वीडियो को 4 लाख से अधिक लोगों के द्वारा लाइक्स किया जा चुका है। वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा कमेंट करते हुए लिखा गया कि “उन्हें सफलता पाते देखना बेहद शानदार है!!! उनके लिए बहुत सारा आशीर्वाद और भविष्य में भी वह ऊंचाइयों तक पहुंच सके।” एक दूसरे व्यक्ति ने कहा “यह देख कर बहुत अधिक खुशी हुई, क्योंकि हमारे देश में कभी ब्यूटी ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए सांवली लड़कियों को आगे नहीं किया जाता था, अब धीमे-धीमे समय के बाद साथ यह बहुत सुंदर सोच है।”
View this post on Instagram
इसके साथ-साथ फॉरेस्ट एसेंशियल्स के संस्थापक और मुख्य प्रबंध निर्देशक मीरा कुलकर्णी का भी कहना है, कि हम न सिर्फ मलीशा के सपनों का समर्थन कर रहे हैं, बल्कि हमारा मुख्य उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास करना है। यह ब्रांड अपनी आमदनी का 10% प्रोजेक्ट के लिए दान में देगा जिससे शिक्षा से वांछित बच्चों को उनकी शिक्षा में योगदान देकर एक उज्जवल भविष्य प्रदान किया जा सके।