Sunidhi Chauhan: सुनिधि चौहान एक ऐसा नाम जिन्हें संगीत की दुनिया में हर कोई जानता है। वह काफी एनर्जेटिक सिंगिंग स्टाइल की वजह से जानी जाती है और लाखों दिलों पर राज करती है। 2000 के दशक में वह शराबी क्या शराबी, शीला की जवानी और कमली गाने से फेमस हुईं। उन्होंने अपने स्टनिंग लुक से फैंस का दिल जीत लिया है।
एक इवेंट के दौरान सिंगर ने ऐसा ड्रेस पहना कि उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने ट्रोल किया लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया।
शॉर्ट्स और ब्रॉलेट में नजर आईं सुनिधि

एक कंसर्ट के दौरान सुनिधि ने ब्रॉलेट और शॉर्ट्स पहना था और अपनी सिंगिंग सेंसेशन की वजह से वह जानी जाती है। साल 2004 का सुपरहिट गाना वह शराबी क्या शराबी जब वह गा रही थी तब उनका परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार था। लेकिन लोगों को उनकी ड्रेसिंग सेंस पसंद नहीं आई थी और लोगों ने उनको जमकर ट्रोल करना शुरु किया। एक यूजर ने लिखा था कि यह कब से ऐसी हो गई।
सुनिधि चौहान का कुछ ऐसा रहा करियर

सुनिधि चौहान दिल्ली की रहने वाली है और उन्हें बहुत छोटी उम्र से संगीत को सिखा उनके पिता भी एक सिंगर थे। जो की थिएटर आर्टिस्ट भी थी। उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही संगीत का साथ कर लिया था। उनकी मां उन्हें संगीत के लिए बहुत प्रोत्साहित करती थी। उन्होंने गाना शुरू किया और उन्होंने काफी पापुलैरिटी बटोरी।
ऐसी रही पर्सनल लाइफ

सुनिधि चौहान के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 4 साल बाद मेरी आवाज सुनो रियलिटी शो के बाद बॉलीवुड में एंट्री किया। फिर उन्होंने कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी कर लिया। इस शादी को उनके फैमिली ने एक्सेप्ट नहीं किया। सुनिधि से सारे नाते रिश्ते तोड़ लिए। हालांकि शादी के कुछ टाइम बाद सुनिधि का तालाक भी हो गया और उनके करियर में भी बुरा दौर आया।
फिर धीरे-धीरे उन्होंने खुद को संभाला। सुनिधि को हितेश सोनिक से दोबारा प्यार हुआ और उन्होंने 2012 में सिंपल वेडिंग किया। 5 साल के 1 जनवरी 2018 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया।
ये भी पढ़ें-इस भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने टॉफी बेचने वाले दुकानदार संग लड़ाया इश्क, बन गई 2 बच्चों की मां