भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों करियर की शानदार फॉर्म में हैं और आए दिन कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किए जा रहे हैं. 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में तूफानी दोहरा शतक लगाने के दौरान कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए थे और अब आखिरी वनडे में शतक के साथ वह 3 मैचों की वनडे सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आज इस लेख में हम सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
मार्टिन गप्टिल- 330 रन vs इंग्लैंड

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल इस सूची का हिस्सा है. दाए हाथ के बल्लेबाज साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की सीरीज में 330 की औसत और दो शतकों की मदद से 330 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 189 रन रहा था.
क्विंटन डी कॉक- 342 रन vs भारत

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में लगातार 3 शतक लगाए थे. साल 2013-14 में खेली गई सीरीज में खब्बू बल्लेबाज ने 114 की औसत और 135 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 342 रन बनाए थे.
इमरुल कायेस- 349 रन vs जिम्बाब्वे

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस भी इस स्पेशल सीरीज का हिस्सा हैं. खब्बू बल्लेबाज ने साल 2018-19 में खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में 116.33 की औसत और 144 रनों की सर्वोच्च पारी सहित 349 रन बनाए थे. जिसके 2 शतक और एक अर्द्धशतक भी लगाया था.
बाबर आजम- 360 रन vs वेस्टइंडीज

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस सूची में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. बाबर ने साल 2016-17 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में 360 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 123 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 3 शतक लगाए थे.
शुभमन गिल- 360 रन न्यूज़ीलैण्ड

23 साल के इंडियन ओपनर शुभमन गिल ने बाबर आजम के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं. गिल ने 3 मैचों की सीरीज में 180 की औसत और 128.57 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरे शतक सहित कुल 2 शतक लगाए हैं.