एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज श्रीलंका पर कहर बनकर टूटे. जिसका असर क्रिकेट फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स पर भी देखने को मिला. एक तरफ सिराज का ऐतिहासिक प्रदर्शन देखकर सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. दूसरी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना हैं कि सिराज के कारण उनका प्लान चौपट हो गया.
Shraddha Kapoor ने बनाया एशिया कप फाइनल देखने का प्लान
रविवार(17 सितंबर) को श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने एशिया फाइनल देखने का प्लान बनाया था. दरअसल उन्होंने सोचा था कि सन्डे को वह दिन पूरे एशिया कप फाइनल का लुफ्त उठाएगी लेकिन सिराज की घातक गेंदबाजी ने सभी प्लान पर पानी फेर दिया.
मैच खत्म होने के बाद श्रद्धा ने अपनी इन्स्टा स्टोरी से एक फोटो शेयर की और मोहम्मद सिराज से पूछा कि अब वह खाली वक्त में क्या करे?.

बता दे श्रद्धा कपूर बेहद बीजी अभिनेत्री हैं और वह संडे को भी कुछ न कुछ करती रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने एशिया कप फाइनल के कारण संडे को घर पर रहकर मैच देखने का प्लान बनाया था लेकिन सब उनके प्लान के मुताबिक नहीं रहा. दरअसल रविवार को एशिया कप के फाइनल तो हुआ लेकिन ये मैच सिर्फ 21 ओवरों में ही खत्म हो गया.
ALSO READ: फैन ने की रिक्वेस्ट ‘मोहम्मद सिराज को SUV दे दो सर’, आनंद महिंद्रा ने दिया मजेदार जवाब
10 विकेट जीती टीम इंडिया
एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद मोहम्मद सिराज जे सामने श्रीलंका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. सिराज ने मैच में 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि हार्दिक पांड्या ने 3 रन देकर 3 विकेट झटके जिसके बदौलत श्रीलंका की टीम महज 50 रनों पर ढेर हो गयी थी.
जवाब में शुभमन गिल और इशान किशन की जोड़ी ने सिर्फ 6.1 ओवरों में टारगेट हासिल किया.
ALSO READ: भूल भुलैया 2 से लेकर RRR तक इन फिल्मों के ऑफर ठुकरा कर पछताती होगी श्रद्धा कपूर