टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से ही उनके फैंस अब तक उस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। शहनाज गिल भी उनकी मौत के बाद से काफी सदमे में है तो वहीं उनके पिता संतोख सिंह और भाई शहबाज भी सिद्धार्थ को अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है। अपनी बेटी के इस दुख में शामिल होने के लिए उनके पिता ने शहनाज गिल के नाम का टैटू अपने हाथ में बनवाया था तो वहीं अब उनके भाई शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा टैटू के रूप में बनवाया है।

शहबाज ने अपनी बांह पर सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा गुदवाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगा है। इस टैटू में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हंसता हुआ चेहरा देखकर उनके फैंस को एक बार फिर उनकी याद आ गई और वह इमोशनल हो गए।
View this post on Instagram
कोई शहबाज को इस काम के लिए शुक्रिया कह रहा है तो कोई उन्हें कह रहा है कि अपना और अपनी बहन का ख्याल रखें। बता दे कि शहबाज ने इस टैटू का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘तुम्हारी याद तुम्हारी ही तरह हमेशा मेरे साथ रहेगी, तुम मेरे साथ जिंदा हो और हमेशा रहोगे’।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला को 2 सितंबर को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनका अस्पताल में निधन हो गया। सिद्धार्थ के फैंस एक ओर जहां सिद्धार्थ की मौत का गम मना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हें शहनाज गिल की भी चिंता हो रही है। सभी जानना चाहते हैं कि शहनाज़ अब कैसी है।