Atiq Ahmed Photo: माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में ह त्या ने कई सवाल खड़े कर दिया हैं. लेकिन फिलहाल तो ये कहा जा सकता हैं कि सालों से आतंक का कारोबार करने वाला अतीक अब इस दुनिया में नहीं रहा हैं. इन अब के बीच सोशल मीडिया में अतीक और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
वायरल हो रही है अतीक और शाइस्ता की फोटो (Atiq Ahmed Photo)

फोटो में माफिया अतीक और शाइस्ता गोद में एक बच्चा भी नजर आ रहा हैं. हालाँकि ये कहना फिलहाल काफी मुश्किल हैं तो आखिर ये बच्चा कौन हैं. ALSO READ: असद अहमद हुआ सुपुर्द-ए-ख़ाक, नहीं नसीब हुई पिता अतीक अहमद और मां शाइस्ता के हाथ की मिटटी
बता दे 11 अप्रैल को अतीक अहमद ने बेटे असद को झंडी में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. इसके बाद कुछ दिनों बाद अतीक और अशरफ की भी ह त्या कर दी गई. इसके बाद से ये ही ये फोटो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं. इसके आलावा इन दोनों घटना के बाद एक चिट्टी की चर्चा भी कई दिनों से हो रही हैं.
बता दे असद की मां और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने उत्तरप्रदेश सरकार को एक चिट्टी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने यूपी सरकार के एक बड़े मंत्री और यूपी पुलिस पर अतीक और अशरफ की ह त्या करने का आरोप लगाया हैं. ALSO READ: असद अहमद के एनकाउंटर पर बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, ‘मर्यादा सबको रखनी चाहिये ये हिंदुस्तान है अफगानिस्तान नहीं’
दरअसल शाइस्ता भी इन दिनों फरार चल रही हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक वह कई मामलें में मास्टरमाइंड बताई जा रही हैं हालाँकि बीतें काफी दिनों से वह यूपी पुलिस के साथ आँख-मिचोली का खेल, खेल रही हैं. यहाँ तक कि वह बेटे असद अहमद और पति अतीक अहमद को मिटटी देने तक नहीं आई. अतीक के जाने के बाद माना ये जा रहा हैं कि अब शाइस्ता ही अतीक के काले कारनामों की मुखियां होगी.