Shahrukh Khan : बाए हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में अब तक कोलकाता नाईट राइडर्स के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ अपनी टीम को एक ऐसी जीत दिलाई जोकि लगभग असंभव मानी जा रही थी. यही कारण हैं कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस होनहार प्रतिभा से काफी खुश है .
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाल ही में केकेआर बनाम गुजरात टाइटन्स में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. जिसके बाद कोलकाता के को-ओनर शाहरुख इतने खुश हो गए कि उन्होंने रिंकू को एक खास तोहफा देने की बात कह दी. ALSO READ : सिलेंडर डिलीवरी करने पहुंचे Rinku Singh के पिता तो लोगों ने मांगी मिठाई, ख़ुशी में निकले आंसू
रिंकू सिंह की शादी में नाचेंगे Shahrukh Khan

बताया जा रहा हैं कि रिंकू सिंह की बैटिंग देखकर शाहरुख खान ने इस युवा खिलाड़ी को कॉल करके बधाई दी और उन्हें एक ऐसा तोहफा दिया, जिसे पाकर रिंकू फूले नहीं समा रहे हैं.
दरअसल रिंकू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमे रिंकू ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि गुजरात के खिलाफ अद्भुत जीत के बाद किंग खान ने उन्हें कॉल किया था. रिंकू ने खुलासा किया कि शाहरुख खान ने उसने कहा, कि “वो शादी वगैराह की बात कर रहे थे. उन्होन बोला लोग मुझे बहुत बुलाते हैं अपनी शादियों में, पर मैं जाता नहीं लेकिन तेरी शादियों में मैं जरूर आऊंगा नाचने.” ALSO READ : धोनी, कोहली या रोहित नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को अपना आइडल मानते हैं Rinku Singh
रिंकू सिंह की जुबानी सुनिए Shahrukh Khan ने क्या :
When SRK Called Rinku Singh!#ShahRukhKhan𓀠 #RinkuSingh pic.twitter.com/rC2Ki7eHwl
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) April 27, 2023
बता दे गुजरात के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स को आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी. जिसके बाद रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. जिसके बाद वह रिंकू सुर्ख़ियों में आ गए थे. बाए हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया हैं. युवा बल्लेबाज ने अब तक सीजन में खेले 9 मैचों में 54 की औसत और 151.68 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाये हैं. जिसके दो अर्धशतक शामिल हैं.