भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे फेमस स्टार्स पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक जबरदस्त भोजपुरी गाना इन दिनों कोहराम मचा हुआ है. दरअसल ये मजेदार गाना सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा हैं. इन दोनों का जब भी कोई गाना रिलीज होता हैं तो घंटों में ही गाने पर लाखों में व्यूज आ जाते हैं. दरअसल फैन्स पवन-अक्षरा को एक साथ देखना पसंद करते हैं.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन ने अब तक कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है और उनमें से एक अक्षरा सिंह हैं. दोनों ने अब तक एक साथ मिलकर कई हिट नंबर दिए हैं. आज इस लेख में हम ऐसे ही गाने की बात करेंगे.
यूट्यूब पर अक्षरा-पवन का गाना ‘झरवैया बिना झरना हमर झर्रे ए दईया.’ छाया हुआ हैं. फैन्स इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखकर तारीफों के पुल बाँध रहे हैं. ALSO READ: Pawan Singh Video: काजल राघवानी को अकेला पाकर पवन सिंह ने कर दिया ये कांड, वीडियो हुई वायरल
देखें पवन सिंह और अक्षरा का गाना:-
पवन सिंह और अक्षरा सिंह का अब तक का सबसे रोमांटिक गाना

बता दे एक समय ऐसा था जब पवन-अक्षरा भोजपुरी टीम इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी हुआ करती थी लेकिन अब ये जोड़ी अब टूट चुकी है लेकिन आज भी फैन्स एक जोड़ी के गानों को काफी पसंद करते हैं. इन दिनों कपल का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में अक्षरा और पवन रोमांस कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैन्स बेहद उत्साहित हो गए हैं. ALSO READ: पवन सिंह को मदहोश करने के लिए Monalisa ने बीच सड़क पर गिराया साड़ी का पल्लू , देखें VIDEO
रिकॉर्ड तोड़ रहा हैं पवन सिंह का गाना
पवन के जिस गाने की हम बात करे रहे हैं. उस गाने का टाइटल ‘झरवैया बिना झरना हमार झर्रे ए दइया’. इस गाने से कपल ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. पवन और अक्षरा सिंह का रोमांस और डांस फैन्स को काफी पसंद आया रहा हैं. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक डेढ़ मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. बता दे ये वायरल वीडियो 5 साल पहले वेब म्यूजिक वेब म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.