भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर Sreesanth मौजूदा समय में IPL 2023 के दौरान कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। उनका करियर तमाम मुश्किलों से भरा पड़ा है। अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी से विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाले श्रीसंत का पूरा करियर मैच फिक्सिंग के दाग के चलते खाक में मिल गया। साल 2013 में जब उनके ऊपर इस तरह का गंभीर आरोप लगाया गया, तो ऐसी मुश्किल परिस्थिति में भी उनका साथ उनकी प्रेमिका भुवनेश्वरी ने नहीं छोड़ा जो आज उनकी जीवन साथी बन चुकी है।

कब हुई शादी

जिस महीने श्रीसंत के ऊपर आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए, उसी महीने लंबे समय से डेट कर रहे श्रीसंत ने राजस्थान की भुवनेश्वरी कुमारी से शादी कर ली, जिन्होंने तमाम मुश्किलें आने के बाद भी उनका साथ निभाया। इन दोनों की प्रेम कहानी बहुत ही दिलचस्प रही है।
बला की है खूबसूरत

Sreesanth की वाइफ की खूबसूरत 10 तस्वीरें
आज इस आर्टिकल के जरिए हम श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी के बारे में बात करेंगे, जो अपनी खूबसूरती के आगे बड़ी – बड़ी अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ देती है। खबरों के मुताबिक भुवनेश्वरी कुमारी राजस्थान के रजवाड़ा खानदान से संबंध रखती हैं। इसके साथ ही वह खुद पेशे से एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं।
उम्र का लंबा अंतर

Sreesanth की वाइफ की खूबसूरत 10 तस्वीरें
पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत और उसकी पत्नी भुवनेश्वरी के बीच उम्र का गहरा अंतर है। वह श्रीसंत से 9 वर्ष छोटी है, और इन दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। अपने करियर की शुरुआत में ही श्रीसंत एक मैच खेलने के लिए जयपुर गए थे, जहां उनकी भुवनेश्वरी से एक ज्वेलरी शॉप में पहली मुलाकात हुई। उस समय वह स्कूल में पढ़ती थी लेकिन दोनों के बीच इस मुलाकात के बाद से ही प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई।
Read Also:-8 ऐसी अभिनेत्रियां जिन्होंने निभाया हैं ‘माता सीता’ का किरदार, कौनसी एक्ट्रेस हैं आपकी फेवरेट
अफेयर और शादी

श्रीसंत और भुवनेश्वरी के बीच लगभग 6 सालों तक का अफेयर चलता रहा। भुवनेश्वरी से श्रीसंत ने कहा था, कि अगर साल 2011 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतती है, तो वह भुवनेश्वरी के घर रिश्ता मांगने आएंगे। दोनों के परिवार वाले भी उनके रिश्ते के लिए तैयार थे, लेकिन इसी बीच मैच फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इतनी दिक्कतों के बाद भी भुवनेश्वरी ने उनका साथ नहीं छोड़ा और 12 दिसंबर 2013 को दोनों ने शादी रचा ली।
दो बच्चों की मां

इसके साथ ही श्रीसंत और भुवनेश्वरी के दो बच्चे भी हैं, एक बेटा और एक बेटी जिनकी तस्वीरें वह अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।
शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

इसके साथ ही यह कपल बहुत अधिक रोमांटिक भी है। तमाम मुश्किलें आने के बाद भी श्रीसंत की पत्नी ने उनका साथ निभाया और उन्हें अकेला नहीं छोड़ा। अक्सर यह कपल एक दूसरे के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
Read Also:-Nita Ambani के 50वें जन्मदिन में खर्च हुए 220 करोड़, देखें पार्टी की अनदेखी PHOTOS