Satyaprem Ki Katha Starcast Fee: अभिनेता कार्तिक आर्यन और कियारा अडवानी की चर्चित फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 2 जून को रिलीज को रही हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमे कियारा और कार्तिक का रोमांटिक अंदाज़ फैन्स को काफी पसंद आया. इन सब के बीच आज इस लेख में दिखाई देने वाले कुछ फेमस स्टारकास्ट की फ़ीस के बारे में जानेगे.
1) कार्तिक आर्यन- 25 करोड़ रूपए (Satyaprem Ki Katha Starcast Fee)

कार्तिक आर्यन फिल्म में सत्यप्रेम अग्रवाल का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें इस किरदार के लिए मेकर्स ने 25 करोड़ रूपए का भुगतान किया हैं. ALSO READ: Ponniyin Selvan 2 Starcast Fee: ऐश्वर्या से लेकर विक्रम तक जानिए ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ फिल्म की स्टारकास्ट की फीस
2) कियारा अडवानी- 4 करोड़ रूपए

कियारा अडवानी शादी के बाद पहली बार किसी फिल्म में नजर आएगी. सत्यप्रेम की कथा फिल्म में इस खूबसूरत हसीना ने कथा देसाई का किरदार निभाया हैं. जिसके लिए उन्हें 4 करोड़ रूपए की मोटी फ़ीस भी मिली हैं.
3) गजराज राव- 1 करोड़ रूपए (Satyaprem Ki Katha Starcast Fee)

गजराज राव एक हिंदी सिनेमा के मंजे हुआ कलाकार हैं. फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के पिता का किरदार निभा रहे हैं और इसके लिए उन्हें मेकर्स ने 1 करोड़ रूपए का भुगतान किया हैं.
4) सुप्रिया पाठक- 75 लाख रुपए

इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री सुप्रिया पाठक भी नजर आएगी. फिल्म में वह गजराज की पत्नी यानी सत्यप्रेम अग्रवाल की मां का रोल निभा रही हैं. इस फिल्म के लिए सुप्रिया को 75 लाख रूपए की मोटी फ़ीस दी गई हैं. ALSO READ: शाहिद कपूर की छोटी बहन है बेहद स्टाइलिश, खूबसूरती देख आलिया भट्ट हुई हैरान
5) ऋतू शिवपुरी- 40 लाख रूपए

ऋतू शिवपुरी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं हालंकि अभी तक इस बात की पुष्ठी नहीं हुई हैं कि फिल्म में वह किस किरदार में नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें इस फिल्म के लिए 40 लाख रूपए फ़ीस मिली हैं.
6) शिखा तलसानिया- 22 लाख रूपए (Satyaprem Ki Katha Starcast Fee)

शिखा तलसानिया को इस फिल्म में छोटा रोल मिला हैं लेकिन उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी को खुश कर दिया हैं. इस बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री को 22 लाख रूपए फ़ीस मिली हैं.