बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन को अब 3 दिन बीत चुके हैं. इसी बीच इस केस में एक नया मोड़ आ गया हैं. दरअसल दिल्ली के एक बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी ने कई हैरान कर देने वाले खुलासों से सभी के होश उड़ा दिए हैं. मालू की पत्नी सान्वी ने दावा किया हैं कि सतीश की मौत में उनके पति विकास मालू का हाथ हैं.
विकास मालू हैं सतीश की मौत का कारण?

विकास मालू की पत्नी ने दावा किया हैं कि सतीश को विकास से 15 करोड़ रूपए लेने थे. एक्टर विकास से बार-बार पैसे मांगते थे. ऐसे में विकास उनसे पीछा छुडाना चाहता था. एक दिलचस्प बात ये भी हैं कि सतीश जी होली की जिस पार्टी में शामिल हुए थे. उस फार्महाउस का मालिक भी विकास मालू ही हैं.
बता दे 9 मार्च को सतीश कौशिक का कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. अहम बात ये हैं कि निधन से एक दिन पहले ही उन्होंने मुंबई में होली की थी और उनकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
जांच में जुटी पुलिस

सतीश कौशिक (Satish Kaushik )की निधन के बाद से दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई थी. बता दे सतीश की शुरूआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया. पुलिस को भी फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुछ भी ऐसा नजर नहीं आया हैं जिस पर कोई शक किया जाए.
पुलिस फिर भी एतियातन सतीश कौशिक के ब्लड सैंपल और हार्ट की रिपोर्ट के इंतजार में है. इसके आलावा पुलिस ने फार्महाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम भी शुरू का दिया हैं. शुरूआती जांच के बाद पुलिस का कहना हैं कि जिस फार्महाउस पर पार्टी हुई, वहां से कुछ संदिग्ध दवाइयां मिली हैं. हालाँकि ये क्या और कैसी दवाइयां हैं, इनके बारे में भी अभी अधिक जानकारियाँ नहीं मिल पायी हैं.