बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत चुकी है और उन्होंने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है वह अपनी फिल्मों में अभिनय के साथ सिंपल और बोल्ड लुक के लिए मशहूर है। सारा अली खान हमेशा अपनी नई फिल्म की अपडेट और निजी जिंदगी से जुड़ी अपडेट की जानकारी सोशल मीडिया पर देती रहती है और सारा अली खान के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स है।
सारा अली खान ने अब तक जितनी फिल्में की है उसमें उनका किरदार जो भी रहा उन्होंने अपने आपको किरदार में ढालने की हर कोशिश की है और उनके अभिनय को सराहना भी मिली है। सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ को सभी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था और उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी केदारनाथ में सारा अली खान के साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी थे। सैफ और अमृता के तलाक को लेकर सारा अली खान ने किया बड़ा खुलासा कहा “10 सालों तक…..”
Advertisement
सारा अली खान इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। खबरों के मुताबिक सारा अली खान को साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडे पसंद आ गए हैं। दरअसल सारा अली खान ने विजय के जन्मदिन के अवसर पर एक खास तस्वीर शेयर करके विजय को हैप्पी बर्थडे विश किया। इस तस्वीर में विजय और सारा काफी करीब नजर आ रहे हैं और इसी वजह से उनकी उस केमिस्ट्री को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी खास रिश्ते में हैं।
हालांकि सारा अली खान और विजय ने इस बात पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं दिया है लेकिन इस तस्वीर को बेहद प्यार मिल रहा है और सभी सारा और विजय के रिश्ते में होने की चर्चा कर रहे हैं। सारा और विजय अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी है। महादेव की भक्ति में लीन हो चुकी है सारा अली खान, फोटो हो रही हैं वायरल