भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर संजय मांजरेकर अपनी बयानबाजी के लिए मशहूर हैं. इसी बीच इस बार संजय ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को लेकर एक अटपटा ब्यान दिया हैं. एक तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ी WTC फाइनल जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. दूसरी तरफ मांजरेकर का ये ब्यान खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने वाला हैं.
संजय का कहना हैं कि भारत का गेंदबाजी अटैक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान कर सकता हैं लेकिन मैं बल्लेबाजों को लेकर थोडा चिंतित हूँ. उनका कहना हैं कि मौजूदा टीम इंडिया में शुभमन गिल और विराट कोहली को छोड़कर ज्यादा किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता हैं.
ALSO READ: विराट कोहली AUS के खिलाफ WTC फाइनल में रच सकते हैं इतिहास, सचिन तेंदुलकर ने किया ये कारनामा
टीम इंडिया की बैटिंग हैं कमजोर: संजय मांजरेकर

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर संजय ने कहा, “मैं इस फाइनल मुकाबले के लिए टीम की ओर देखता हूँ तो मुझे गेंदबाजी यूनिट तो दमदार दिखती हैं लेकिन मेरा मानना हैं कि बल्लेबाजी में टीम को दिक्कतें होगी. मुझे ऐसा लगता हैं कि इंग्लैंड की सरजमी पर ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी अटैक इंडियन बल्लेबाजों को परेशान कर सकता हैं. टीम के टॉप 6 बल्लेबाजों की फॉर्म को देखे तो ये काफी चिंताजनक हैं.”
आगे संजय ने कहा, “रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा दो ही ऐसे सीनियर बल्लेबाज हैं जो आपको आत्मविश्वास देते हैं. ये दोनों ऐसे खिलाडी हैं, जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को छोड़कर अन्य खिलाड़ियों की फॉर्म देखकर उन पर भरोसा करना मुश्किल हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत हैं लेकिन मुझे टीम इंडिया के गेंदबाजों पर पूरा-पूरा भरोसा हैं.”
बता दे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा.