बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ओलंपिक रजत पदक विजेता भारतीय वेटलिफ्टिंर मीराबाई चानू के साथ एक सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. दिलचस्प बात यह है कि अभिनेता को भेंट की गई शॉल की एक छोटी सी डिटेल ने सभी का ध्यान खींचा. जोकि अब सलमान के लिए मुसीबत बन गई हैं.
सलमान ने 11 अगस्त 2021(बुधवार) मीराबाई से मुलाकात की, जिन्होंने 49 किलोग्राम वर्ग में टोक्यो ओलंपिक 2020 में वेटलिफ्टिंग में रजत पदक हासिल किया. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ओलंपियन की प्रशंसा की, जिसमें लिखा था, “हैप्पी फॉर यू सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू. आपसे प्यारी मुलाकात … हमेशा शुभकामनाएं.”
Happy for u silver medalist @mirabai_chanu .. lovely meeting with u … best wishes always! pic.twitter.com/KlrTU01xdv
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 11, 2021
सलमान खान ने जैसे ही फोटो शेयर की वैसे ही ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करने वाली की लाइन लग गई. दरअसल सलमान ने फोटो में शॉल पहनी थी. जिस पर काला हिरन बना हुआ था. यही कारण हैं कि सलमान को लोग ट्रोल कर रहे हैं.
सलमान की इस फोटो पर जहां एक तरफ पॉजिटिव कमेंट आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा, “काला हिरन वो भी मफलर पे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिरन डेविल के पीछे, डेविल हिरन के पीछे… टू मच फन.”
साल 2000 में आई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर कथित रूप से जोधपुर में काला हिरन का शिकार का आरोप लगा था. जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था हालाँकि अब वह इस केस से बरी हो चुके हैं लेकिन इस केस को लेकर उन्हें लोग अब भी ट्रोल कर रहे हैं.
देखें कुछ ट्वीट:-
The shole with 🦌 wearing by @BeingSalmanKhan is not deer it’s a Sangai found only in Manipur,Keibul Lamjao National Park it also a state animal of Manipur. Most endangered n rare deer 🦌. pic.twitter.com/rHTFnwuKs8
— GorkhaliChori (@nehaGurung1692) August 11, 2021