Salman Khan: सलमान खान एक बेहद दिलदार एक्टर माने जाते हैं. उन्होंने अब तक इंडस्ट्री में कई लोगों के करियर बनाएं हैं. उनके करीबी बताते हैं कि वह जिसे दिल से चाहते हैं उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. लेकिन अगर किसी शख्स से इनकी बिगड़ जाए तो उन्हें भाईजान के गुस्से का शिकार भी होना पड़ता हैं. दरअसल पूरी शिद्दत से दोस्ती निभाने के साथ वह अपने दुश्मनों को भी नहीं छोड़ते हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में जानेगे, जिसने सलमान खान भीड़ चुके हैं.
Salman Khan vs विवेक ओबेरॉय

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय का पंगा काफी पुराना हैं. दरअसल सभी जानते हैं कि दोनों के बीच लड़ाई का कारण ऐश्वर्या राय थी. ये लड़ाई तब शुरू हुई जब विवेक सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड को डेट कर रहे थे. इसी दौरान विवेक ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर सलमान पर आरोप लगाये थे कि उन्हें नशे की हालत में उन्हें धमकी दी थी. ALSO READ: होटल में विवेक ओबेरॉय की इस गलती की वजह से ऐश्वर्या राय ने कर लिया था ब्रेकअप
इस घटना के बाद विवेक कई मौको पर सलमान खान से माफी मांग चुके हैं लेकिन भाईजान अपनी दुश्मनी को भुलाने के मूड में नहीं हैं.
Salman Khan vs अरिजीत सिंह

सलमान और अरिजीत के बीच पंगे की शुरुआत तब हुई जब सलमान द्वारा होस्ट किए जा रहे एक अवार्ड शो के दौरान, अरिजीत अपना अवार्ड लेने के लिए स्टेज पर आए. इस दौरान भाईजान ने उनका मजाक उड़ाया. लेकिन हैरानी वाली बात ये रही कि अरिजीत चुप नहीं बैठे और उन्होंने पलटवार किया. इस दौरान ये भी अफवाह उड़ी कि सलमान ने अपनी फिल्म से अरिजीत का गाना हटवा दिया था लेकिन अच्छी बात ये हैं कि अब दोनों के बीच फिर से दोस्ती हो गई हैं.
Salman Khan vs अनुराग कश्यप

बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि जब तेरे नाम बन रही थी तो फिल्म के निर्देशन के लिए पहली पसंद अनुराग कश्यप थे. कश्यप एक बेहद क्रिएटिव डायरेक्टर माने जाते हैं ऐसे में उनके जहन में फिल्म को लेकर कई अलग-अलग आईडिया थे. ऐसे में उन्होंने राधे का किरदार निभाने वाले सलमान खान की छाती पर कुछ बाल रखने का आईडिया दिया लेकिन ये आईडिया भाईजान को पसंद नहीं आया और दोनों के बीच दिक्कतें शुरू हो गई. इसके बाद अनुराग को आखिरकार प्रोड्यूसर्स ने रिप्लेस कर दिया. ALSO READ: बॉलीवुड के इन 7 स्टार्स को थप्पड़ मार चुके हैं सलमान खान
Salman Khan vs रणबीर कपूर

रणबीर कपूर जब सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को डेट कर रहे थे तब रणबीर-सलकन के बीच झगड़े की खबर सामने आई थी. दरअसल कॉफी विद करण शो में सलमान ने ये तक कह दिया था कि ‘वो(रणबीर) सब कुछ ले रहा हैं यार’.