दिवगंत पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankhar)का परिवार खौफ के साए में जी रहा है। क्योंकि उनकी मां सविता और पिता अशोक धनखड़ को धमकियां दी जा रही हैं। उनसे यह कहा जा रहा है कि सागर हत्याकांड में समझौता कर ले नहीं तो उनको गवाहों और उनको फंसा दिया जाएगा ।सुशील पहलवान जमानत पर है और उसको बचाने के लिए सागर धनखड़ के परिवार वालों पर दबाव डाला जा रहा है।
सागर धनखड़ के परिवार को दी जा रही धमकियां

परिजनों के मुताबिक उन्हें धमकी मिल रही है और धमकी देने वाले कुछ युवक थे जो पुलिस की ड्रेस में थे। बता दें कि साल 2021 में मई की महीने में छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपियन सुशील कुमार(Sushil Kumar) अपने दोस्तों के साथ गया था। जहां उसने सागर को डंडे से बुरी तरह पीटा जिसके बाद सागर की मौत हो गई। सुशील जब सागर की पिटाई करा था उस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने पहलवान सुशील को गिरफ्तार किया। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार इंटरनेशनल पहलवान अनिरुद्ध दहिया और 16 अन्य के खिलाफ हत्या की कोशिश और आपराधिक साजिश से कई आरोप लगे।
सोनीपत का रहने वाला था सागर धनखड़

बता दें कि सागर धनखड़ हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। उसके पिता और माता सोनीपत में ही रहते हैं ।छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के साथ प्रैक्टिस करता था। जानकारी के मुताबिक सागर ने फ्लैट का 40000 किराया नहीं दिया था। आरोप है कि जिसकी वजह से सुशील कुमार उनसे नाराज था और सागर को पहलवानी में आगे बढ़ता देख उसे खुन्नस भी थी। इस वजह से उसने उसकी पिटाई की थी। बता दें कि सागर धनखड़ के परिवार वालों को लगातार धमकियां मिल रही है लेकिन उन्हें कोई भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। सागर धनखड़ की मां सविता ने कहा कि उनके ऊपर सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है उन्हें धमकियां दी जा रही है।