रुतुराज गायकवाड़ देश के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. बीतें कुछ सालों से ये होनहार खिलाडी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहा हैं. उन्होंने अकेले ही अपनी टीम को कई मैच जितवाए हैं. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वह सीएसके के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. इन सब के बीच रुतुराज गायकवाड ने सीएसके की ऑलटाइम इलेवन टीम चुनी हैं.
रुतुराज गायकवाड़ ने चुकी सीएसके की ऑलटाइम इलेवन टीम

चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में रुतुराज ने अपनी ऑलटाइम सीएसके टीम में सुरेश रैना, माइक हसी और एमएस धोनी जैसे कई दिग्गजों को टीम में जगह दी हैं. ALSO READ: धोनी के काफी फेन हैं लेकिन इस फीमेल फेन जैसा कोई नहीं हैं… जानिए क्या हैं कारण
गायकवाड ने अपनी टीम में ओपनिंग के लिए मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर रहे माइकल हसी और फाफ डू प्लेसिस को चुना हैं. नंबर 3 पर बिना किसी दोहराए के उन्होंने मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को चुना हैं.
रुतुराज की टीम में नंबर 4 पर अंबाती रायडू जगह मिली हैं जबकि नंबर 5 पर बतौर विकेटकीपर और कप्तान एमएस धोनी हैं. टीम में बतौर ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को चुना हैं. इसके रुतुराज ने अपनी टीम में गेंदबाजी की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन, इमरान ताहिर, दीपक चाहर और मोहित शर्मा को दी हैं.
रुतुराज गायकवाड़ की ऑलटाइम सीएसके इलेवन:-

माइकल हसी,फाफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, मोहित शर्मा और इमरान ताहिर. ALSO READ: हर्षा भोगले ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी बड़ी चेतावनी
आईपीएल 2023 में कैसा रहा रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन

रुतुराज गायकवाड ने आईपीएल 2023 में मिलाजुला प्रदर्शन किया हैं. दरअसल उन्होंने सीजन की शुरुआत तो शानदार की थी लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हैं. इस होनहार खिलाड़ी ने सीजन में खेले 13 मैचों की 12 पारियों में 38.63 की औसत और 146.55 की स्ट्राइक रेट से 425 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 92 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 2 अर्धशतक लगाए हैं.