Rohit Sharma IPL Salary: रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान और बल्लेबाज माने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतवाई हैं. दरअसल आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामलें में एमएस धोनी भी उनसे पीछे हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी तो बीतें कई सालों से अद्भुत रही हैं हालाँकि पिछले दो सीजन से उनकी बैटिंग कुछ निराशाजनक रही हैं. आईपीएल 2023 में भी अब तक उनके बल्लेबाज से कुछ खास प्रदर्शन देखने को मिला नहीं हैं लेकिन उनकी टीम पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं और ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम रोहित शर्मा की डेब्यू आईपीएल सीजन की सैलरी और मौजूदा सीजन की आईपीएल सैलरी के बारे में जानेगे. ALSO READ: MS Dhoni IPL Salary: जानिए डेब्यू के बाद कितनी गुना बड़ी हैं एमएस धोनी की सैलरी
रोहित शर्मा की डेब्यू आईपीएल सीजन की सैलरी (Rohit Sharma IPL Salary)

रोहित शर्मा ने साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. इस सीजन के लिए डेक्कन ने उन्हें 3 करोड़ रूपए में साइन किया था. साल 2009 में डेक्कन की टीम ने आईपीएल खिताब भी जीता था. इस दौरान रोहित शर्मा ने बेहद शानदार प्रदर्शन भी किया था.
रोहित शर्मा की मौजूदा आईपीएल सैलरी (Rohit Sharma IPL Salary)

रोहित शर्मा आईपीएल 2013 से मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और टीम के सबसे सफल और भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं. ऐसे में उनकी सैलरी भी काफी ज्यादा हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2022 में उन्हें 16 करोड़ रूपए में रिटेन किया था और मौजूदा सीजन के लिए भी उन्हें 16 करोड़ रूपए की मोटी फ़ीस मिल रही हैं. ALSO READ: Hardik Pandya IPL Salary: जानिए डेब्यू के बाद कितनी गुना बड़ी हैं हार्दिक पांड्या की सैलरी
आईपीएल 2008 में रोहित शर्मा को 3 करोड़ फ़ीस मिल रही थी जोकि आईपीएल 2023 तक 16 करोड़ हो गई हैं. इस तरह इस दिग्गज खिलाड़ी की सैलरी 5 गुना से अधिक बढ़ चुकी हैं.