Richest Country In The World: विश्व में एक से एक सुंदर देश है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। कुछ ऐसे देश ऐसे हैं जिसकी खूबसूरती को देख लोग वहां घुमने जाते हैं। कई देश अपने नेचर और ब्यूटी की वजह से तमाम खासियत समेटे रहते हैं। किसी भी देश की तरक्की वहां के प्रति व्यक्ति इनकम और लिविंग स्टैंडर्ड जीडीपी और परचेजिंग पावर परिर्टी के हिसाब से किया जाता है। पूरी दुनिया में 8 ऐसे देश हैं जो सबसे ज्यादा अमीर माने जाते हैं। आज हम आपको इन्हीं देशों के नामों से रूबरू करवाएंगे।
आयरलैंड (Richest Country In The World)

आयरलैंड दुनिया के सबसे अमीर देशों की लिस्ट में टॉप पर है। यह बेहद ही खूबसूरत देश है और यहां की जीडीपी और प्रति व्यक्ति पावर परचेंजिंग 145,5116 डॉलर है। यह उत्तरी-पश्चिमी यूरोप का एक समृद्ध राज्य है। यह देश बहुत ही खूबसूरत है। यहां दूसरे देशों से लोग घूमने आते हैं।
लक्जमबर्ग(Luxembourg)

दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे धनी देश लक्जमबर्ग है। यह यूरोप पर छोटा सा राज्य है। यहां की जीडीपी और प्रति व्यक्ति परचेंजिंग पावर 12490 डॉलर है। यहां की जनसंख्या पांच लाख के करीब है। यह छोटा राज्य है। इसका का क्षेत्रफल 2586 वर्ग किलोमीटर है।
सिंगापुर(Singapore)
अगर सबसे धनी देशों की बात की जाए तो तीसरे नंबर पर सिंगापुर का नाम आता है। यहां के प्रति व्यक्ति परचेजिंग पावर 133,895 डॉलर है । सिंगापुर बहुत ही खूबसूरत है। यहां पर्यटकों की तादाद बहुत ज्यादा है। लोग भारी संख्या में यहां आते हैं।

कतर(Richest Country In The World)
सबसे धनी देशों में चौथे नंबर पर कतर है। जिस की जीडीपी और प्रति व्यक्ति परचेंजिंग पावर 12,488 डॉलर है । कतर की राजधानी दोहा है।

मकाउ(Macau)

मकाउ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है यहां की जीडीपी और प्रति व्यक्ति परचेजिंग पावर बहुत ज्यादा है और यह देश देखने में भी बहुत ही खूबसूरत है। यहां की परचेसिंग पावर 89581 डॉलर है।
ये भी पढ़ें-Payal Malik Son First Feed By Kritika: कृतिका ने पायल के बच्चें को दूध पिलाया, वीडियो वायरल