रणवीर सिंह इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट के कारण सुर्ख़ियों में हैं. इसके आलावा इस एक्टर ने गुरूवार को आगामी 67वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की तारीख और स्थान का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि आगामी इवेंट में वह एक्टर अर्जुन कपूर के साथ शो को होस्ट करेंगे. दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के लेटेस्ट न्यूड फोटोशूट पर किया कुछ ऐसा रिएक्ट
प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान रणवीर सिंह से दीपिका को लेकर कई सवाल किये गए थे. जिसके जवाब भी एक्टर ने बेहद बेबाकी से किया. बातचीत के दौरान रणवीर से पूछा गया कि साथ काम करते वक़्त दीपिका पादुकोण के साथ प्रतिस्पर्धा होती हैं?. जवाब में रणवीर ने कहा, “नहीं-नहीं बिल्कुल नहीं. मैं कतई भी प्रतिस्पर्धी एक्टर नहीं हूं. मेरे पास एक थिएटर बैकग्राउंड है और वे आपको ‘सहयोगिता’ के बारे में आपके ट्रेनिंग में बहुत प्रारंभिक चरण में पढ़ाते हैं. न सिर्फ अपने ट्रेनिंग में, बल्कि फिल्मों में एक्टिंग के 12 वर्षों में मैंने जो सीखा है, वह यह है कि आप अपने को-स्टार के समान ही अच्छे हैं. आपको जो मिलेगा वह आप देंगे.”
रणवीर ने बातचीत के दौरान ये भी कहा कि दीपिका पादुकोण मेरी बेस्ट को-स्टार हैं. एक्टर ने ये भी खुलासा किया, उनके कुछ को-स्टार्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने लाइमलाइट हथियाने की कोशिश की हैं. दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को दिए बेशकीमती तोहफों के आगे रणवीर सिंह के फैन का यह तोहफा है सबसे खास
Advertisement

Advertisement
रणवीर ने कहा, “मैं वन-अपमैनशिप और अपस्टेजिंग की मेम्बरशिप नहीं लेता हूँ. लकीली से या दुर्भाग्य से, मेरे पास को-स्टार अनुभव है, जहां उन्होंने एक-अपमैनशिप की कोशिश की है. इन्होंने सुर्खियों में आने की कोशिश की है. मेरा मनाना हैं कि फिल्म निर्माण एक टीम वर्क है, एक्टर्स के बीच एक आपसी सहयोग है. यह एक जबरदस्त जुगलबंदी की तरह है. यह एक तरह का देना और लेना है. दूसरी तरफ, मैंने उन एक्टर्स के अच्छे पक्ष का भी अनुभव किया है जो इतने सुरक्षित और देने वाले हैं. मेरी पत्नी दीपिका पादुकोण निश्चित रूप से उनमें से एक है.”