शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की कबीर सिंह की जबरदस्त सफलता के बाद मशहूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी आगामी फिल्म एनिमल के साथ एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड किरदार में नजर आए. लेकिन बेहद कम लोगों को ये पता होगा कि रणबीर इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे .
इस एक्टर के ठुकराने के बाद Shahid Kapoor को मिली फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक एनिमल फिल्म का ऑफर पहले साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. दरअसल शुरुआत में संदीप रेड्डी वांगा ने पहले इस फिल्म को तेलुगु में बनाने की प्लानिंग की थी. हालांकि महेश बाबू द्वारा फिल्म का ऑफर ठुकराने के बाद मेकर्स ने रणबीर कपूर को कास्ट किया और फिल्म को हिंदी में बनाने का फैसला किया.
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू ने शुरुआत में इस फिल्म में काम करने की हामी भर ली थी. यहाँ तक कि महेश बाबू और फिल्म मेकर्स की मुलाकात भी हुई थी लेकिन फिर किसी कारण से बात बिगड़ गयी और महेश बाबू ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. दरअसल साउथ के सुपरस्टार का मानना था कि फिल्म की स्टोरी उनके करेक्टर पर शूट नहीं करती हैं. जिसके कारण उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था.
ALSO READ: Animal Cast Fee: रणबीर कपूर से लेकर बॉबी देओल तक जानिए एनिमल की पूरी स्टारकास्ट की फीस
इससे पहले एक सोशल मीडिया बातचीत के दौरान संदीप रेड्डी वांगा ने काम प्रति महेश बाबू की लगन की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, कि ‘मैंने महेश के साथ एक एड फिल्म पर काम किया. यह सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम था. वह बेहद ही फोकस्ड थे. जब वह कुछ कह रहे थे तो उनका हमसे बात करने का तरीका मुझे काफी पसंद आया और मैं उनसे कई अलग-अलग कार्यक्रमों में चार-पांच बार मिला भी. वह दिखने में काफी अच्छा है और खुद को बेहद ही सहजता से पेश करता है.’
आगे संदीप ने महेश बाबू की तारीफ में कहा, ‘वह जो दिखता है उससे कहीं आगे है और मैंने यह बात महेश सर को बताई भी थी. उनके तौर-तरीके अद्भुत हैं. उनकी रियल लाइफ उन्होंने अब तक फिल्मों में जो किया है, उससे काफी अलग हैं. हम निश्चित तौर पर जल्द ही साथ मिलकर काम करेंगे.
ALSO READ: एनिमल टीजर में बॉबी देओल को देख ईशा देओल के उड़े होश, पोस्ट शेयर करके कहीं ये बात