Ileana D Cruz : अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने साल 2013 में रिलीज हुई अनुराग बासु की फिल्म ‘बर्फी’ में एक साथ काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया हैं. इसके आलावा प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर को इस फिल्म में दमदार एक्टिव के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.
आज इस लेख में हम इस फिल्म के प्रोमोशन के दौरान का एक किस्सा लाए हैं जब रणबीर ने भरी महफ़िल में एक्ट्रेस इलियाना के लिए कुछ ऐसा कह दिया था. जिससे वह शर्म से लाल हो गई थी. ALSO READ: पत्रकार ने कहा ‘बॉलीवुड का खराब दौर चल रहा हैं’ रणबीर कपूर ने इस तरह कर दी बोलती बंद
जब रणबीर कपूर ने किया Ileana D Cruz पर कमेंट
रणबीर कपूर ने इलियाना डिक्रूज और प्रियंका चोपड़ा के साथ बर्फी फिल्म का जोरो-शोरो से प्रोमोशन किया था. इसी बीच ज़ूम टीवी से बातचीत के दौरान रणबीर ने इलियाना को लेकर कमेंट किया था. अभिनेता ने कहा था, कि “ये बेहद अजीब हैं, मैंने इलियाना को सबसे अधिक पोलाची (तमिलनाडु) नामक की जगह में देखा था. जोकि उस समय सिर्फ साउथ चैनल चल रहा था. और, वह पूरी तरह (टीवी पर) थी. उस समय मैंने जो भी चैनल लगाया तो सभी पर वह नाच रही थी. दरअसल मैंने पहली बार उसकी बैली देखी और सच कहूँ तो मैं काफी हैरान रह गया. क्योंकि आपकी बैली बेहद खूबसूरत है और ये आपको पता होना चाहिए.”

रणबीर कपूर की बात सुनकर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हंसते हुए कहा, ‘यह एक तरह की तारीफ है जो आपको कहीं नहीं मिलेगी.’ रणबीर और प्रियंका की बातें सुनकर एक्ट्रेस इलियाना थोड़ी असहज नजर आई और उन्होंने जवाब सिर्फ ‘थैंक्यू’ कहा. ALSO READ: 36 की उम्र में बिना शादी के मां बनने वाली हैं Ileana D’Cruz.. बच्चे के पिता की सच्चाई आई सामने
बता दे इलियाना अब बॉलीवुड की एक लोकप्रिय अभिनेत्री बन चुकी हैं हालंकि हिंदी सिनेमा में एंट्री करने से पहले उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था. इस खूबसूरत अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह साल 2021 में आखिरी बार ‘बिग बुल’ फिल्म में नजर आई थी. बात उनकी आगामी फिल्मों की करें तो बह जल्द ही ‘अनफेयर & लवली’ फिल्म में नजर आई थी.