Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन का त्योहार महज एक ही दिन दूर है लेकिन रक्षाबंधन को लेकर लोगों के बीच सही तिथि एवं मुहूर्त को लेकर उलझने बनी हुई है। दरअसल कुछ लोग कह रहे हैं कि रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा तो कुछ का कहना है कि रक्षाबंधन का सही मुहूर्त 31 अगस्त को है इसलिए इन सभी उलझनों को दूर करने के लिए हमने ज्योतिषाचार्य से सही मुहूर्त की जानकारी प्राप्त की है तो आईए जानते हैं रक्षाबंधन मनाने का सही दिन और मुहूर्त!
31 अगस्त को है रक्षाबंधन मनाने का शुभ मुहूर्त
पिछले 1 साल से रक्षाबंधन का त्यौहार दो दिन तक मनाया जाता है और इस साल भी 30 और 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। दरअसल रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा की शुरुआत से मनाया जाता है लेकिन इस समय यह ध्यान रखा जाता है कि श्रावण मास पूर्णिमा के वक्त भद्रा काल ना चल रहा हो क्योंकि भद्रा काल में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है।
हालांकि इस बार 30 अगस्त 2023 को श्रावण मास की पूर्णिमा सुबह 10:13 से लेकर अगले दिन की 31 अगस्त 2023 7:46 तक रहेगी लेकिन परेशानी के बाद यह है कि 30 अगस्त 2023 को 10:13 से भद्रा काल भी शुरू हो जाएगा। हालांकि भद्रा काल का सही समय 31 अगस्त शुभ है 10: 13 मिनट से शुरू होकर रात में 08:57 मिनट तक रहेगा।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार सुर्कमा योग में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा सकता है और इस साल रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 31 अगस्त 2023 को सुबह 7:46 तक शुभ मुहूर्त माना जाएगा। इसके अलावा यदि रक्षाबंधन का सर्वोत्तम मुहूर्त की बात की जाए तो यह 05:43 से शुरू होकर 07:25 तक रहेगा।