सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में छाई रहने वाली Rakhi Sawant ऐसे ही ड्रामा क्वीन नहीं कही जाती है। जब भी वह पपराजी के सामने आते हैं कुछ ना कुछ ऐसा कर बैठती हैं, जिसके चलते उन्हें ड्रामा क्वीन कहा जाता है। एक बार फिर से अपनी ड्रेस के चलते राखी सावंत लोगों के बीच सुर्खियों में छा गई हैं। मंगलवार को राखी सावंत एक इवेंट में नजर आईं, जहां उन्होंने सिल्वर कलर का बोल्ड आउटफिट कैरी किया। राखी सावंत इस ड्रेस में अपने आप को ठीक से संभाल भी नहीं पा रही थी, जिसके चलते वह कई बार लड़खड़ा भी गईं। राखी को ऐसे अजीबोगरीब आउटफिट में देख फैंस उनकी तुलना अतरंगी फैशन सेंस के लिए जाने जाने वाली उर्फी जावेद से करने लगे।

Rakhi Sawant ने दिखाया बोल्ड अंदाज
मंगलवार की शाम जब राखी सावंत इवेंट में पहुंची तो कार से निकलने के बाद उन्होंने पपराजी के सामने एक शेर सुनाया। फिर वह आगे की तरफ बढ़ी। इस दौरान उन्होंने अपनी सिल्वर ड्रेस के साथ ब्रालेट और एक थाई हाई स्लीट स्कर्ट कैरी किया, जोकि चलते समय उनकी हील्स में फंसता नजर आ रहा था। राखी सावंत अपने इस लुक के चलते जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हुई, लोग उनकी तुलना ऊर्फी जावेद से करने लगे।
Rakhi Sawant हुई यूजर्स की ट्रोलिंग का शिकार
राखी सावंत के अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आने के बाद उनकी तुलना सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद से की जाने लगी। अपने इस लुक के चलते राखी को लगातार यूर्जस की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
जहां एक यूजर ने लिखा की ‘उर्फी हो गई है पूरी।’ वही दूसरा यूजर लिखता है कि ‘यह देखो उर्फी की बहन आई है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘हर रोज नए-नए डायलॉग सीख कर आती हैं।’ एक और यूजर लिखता है ‘मैं इसको हर बार अनफॉलो करता हूं फिर कहां से आ जाती है।’
View this post on Instagram
उर्फी को किया सपोर्ट
राखी सावंत को सिल्वर आउटफिट में देखने के बाद उनकी तुलना उर्फी जावेद से की जाने लगी। राखी सावंत इससे पहले भी ऊर्फी जावेद के आउटफिट्स को लेकर उनकी काफी तारीफें करती नजर आई है। अभी हाल ही में उर्फी जावेद से प्रेरित होकर राखी सावंत ने एक बंदूक का टैटू बनाया जहां उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस पर बंदूक जैसा टैटू बनाया था। वही राखी सावंत ने भी टैटू दिखाते हुए कहा कि ‘यह मेरा तमंचा है अब सिर्फ इसमें गोली डालना शेष रह गया है।’ इसके साथ ही राखी ने यह भी कहा कि ‘उर्फी का तमंचा वहां और हमारा तमंचा यहां।’ इसके साथ साथ उन्होंने उर्फी के फैशन सेंस की भी काफी तारीफें की।
Read Also:-Nita Ambani ने शादी में पहनी दुनिया की सबसे महंगी साड़ी, कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप