Rajpal Yadav Net Worth: राजपाल यादव ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग और शानदार एक्टिंग से सिर्फ बॉलीवुड में नहीं बल्कि देश के कोने-कोने में खुद की पहचान बनायीं हैं. इस दमदार एक्टर ने दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होने वाले सीरियल ‘मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं.
देश के सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव का आज जन्मदिन हैं. उनका जन्म 16 अप्रैल 1971 को शाहजहाँपुर में हुआ था. इन सब के बीच आज उनके बर्थडे के खास मौके पर हम उनकी नेट वर्थ और लाइफ स्टाइल के बारे में जानेगे.
राजपाल यादव की नेट वर्थ (Rajpal Yadav Net Worth)

अभिनेता राजपाल यादव की कुल संपत्ति लगभग 52 करोड़ रूपए हैं. उनकी कमाई का मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों से ही आता है. उन्हें एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रूपए की मोटी फ़ीस मिलती हैं. इसके आलावा एक एंडोर्समेंट के लिए उन्हें लगभग एक करोड़ रूपए का भुगतान किया जाता हैं.
बेहद साधारण परिवार में जन्में राजपाल यादव का अब मुंबई में एक आलीशान बंगला हैं. इसके आलावा उन्हें महंगी कारो का भी शौक हैं. उनके कार कलेक्शन में वर्तमान में होंडा एकॉर्ड और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जैसी कारें हैं.
राजपाल यादव की फॅमिली

52 साल के एक्टर राजपाल यादव ने 1992 में करुणा नाम की लड़की से शादी की. लेकिन अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद उनका निधन हो गया था. इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के बाद साल 2003 में उन्होंने राधा यादव से दूसरी शादी की. जिससे उन्हें दो बेटियां हैं.
राजपाल यादव का करियर
राजपाल यादव ने साल 1999 में ‘दिल क्या करें’ फिल्म में एक छोटे से रोल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद से वह लगभग 100+ फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी आखिरी फिल्म अर्तिक आर्यन के साथ ‘शहजादा’ थी. इसके आलावा उनकी आगामी फिल्मों में ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘अपूर्व’ और ‘कत्ल’ हैं.