R Madhavan On Kangana Ranaut : बॉलीवुड की क्वीन कहीं जाने वाली कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. आए दिन वह अपने बयानों के कारण विवादों में घिरी रहती हैं. जिसके कारण उन्हें कई बार धमकियाँ भी मिल चुकी हैं लेकिन कंगना डरने वालों में से नहीं हैं. उनका बेबाक अंदाज़ कभी भी नहीं बदलता हैं. इसी बीच कंगना रनौत को लेकर उनके को-स्टार आर माधवन ने एक बड़ा बयान दिया हैं.
R Madhavan ने की Kangana Ranaut की तारीफ

आर माधवन और कंगना रनौत ने दो सुपरहिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में एक साथ काम किया हैं. इसी बीच माधवन ने कंगना की जमकर तारीफ की हैं.
रोहन दुआ के साथ इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने कहा, उनकी फिल्मों में काम करने वाली सभी महिलाएं बेहद हिम्मत वाली रही हैं. मेरे घर में भी मेरी मां एक बेहद सशक्त महिला हैं, मुझे उनके साथ रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मेरी मां बिहार के एक बैंक में 30 वर्ष तक मैनेजर थीं. ALSO READ : खूबसूरती के मामलें में ऐश्वर्या राय को मात देती है अभिनेता आर माधवन की पत्नी, देखें फोटो

बातचीत के दौरान आर माधवन से कंगना रनौत के साथ काम करने के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “कंगना रनौत हो या शालिनी इन जैसी बेहद सशक्त महिलाओं के साथ काम करने के सौभाग्य के बारे में बात करूं तो इन सभी महिलाओं की अपनी एक समझ हैं. दरअसल आप इन पर कोई चीज थोप नहीं सकते हैं. ये बेहद सशक्त महिलाएं हैं, जो बिना किसी दवाब के अपने तरीके से काम करना पसंद करती हैं. ये 70-80 की पारंपरिक अभिनेत्रियों की तरह नहीं हैं जो कुछ फिल्मों में डांस करती हैं और फिर पुरुषों से थप्पड़ खाती हैं और चली जाती हैं.”
बता दे आर माधवन के इस ब्यान पर कंगना रनौत ने ट्विटर द्वारा जवाब भी दिया हैं. उन्होंने लिखा, “शर्मा जी आप बड़े डार्लिंग टाइप हो.” ALSO READ: कोहली की बेटी वामिका को डेट पर ले जाने की बात करने वाले बच्चें के पेरेंट्स पर भड़की Kangana Ranaut