बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने प्रोफेशनल करियर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा छाई रहती हैं. इन दिनों ये अदाकारा गलत कारणों से लाइमलाइट हैं. दरअसल ने हाल ही में अभिनेत्री ने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) को तमिल फिल्म कह दिया था. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ा था.
प्रियंका चोपड़ा ने RRR को बताया तमिल फिल्म

डैक्स शेपर्ड के साथ अपने पॉडकास्ट के दौरान प्रियंका ने स्वीकार किया कि उन्होंने RRR को तमिल फिल्म कहा था. उन्होंने कहा था, ‘वैसे यह एक तमिल फिल्म है. यह बड़ी मेगा ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म की तरह है. दरअसल यह हमारे एवेंजर्स की तरह है.’
प्रियंका से एक नए इंटरव्यू में RRR को तमिल फिल्म कहने के लिए ट्रोल किए जाने के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में देसी गर्ल ने कहा, लोग उनके हर काम में गलतियां निकालना पसंद करते हैं. एक्ट्रेस का मानना हैं कि लोग से एन्जॉय करते हैं लेकिन वह अपनी लाइफ की सकारात्मकता चीजों पर ध्यान देना पसंद करती हैं.
ALSO READ: निक जोनस- प्रियंका चोपड़ा की निजी फोटो हुई लीक, कैमरे ऑन करके रोमांस करते हुए पकड़ा गया कपल
प्रियंका चोपड़ा ने दी अपने बयान पर सफाई

अभिनेत्री ने ये भी कहा कि पहले वह कुछ भी बोलने में असहज महसूस नहीं करती थी लेकिन अब वह थोड़ी अधिक सतर्क है क्योंकि उन्हें अपने फॅमिली के बारे में सोचना है. प्रियंका ने ये भी कहा कि उन्हें लगता हैं कि आप लाइफ में जितना ऊपर जाते हैं, लोग आपको गिरते हुए देखने के लिए उतने ही कारण ढूंढते रहते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद प्रियंका अपने परिवार, दोस्तों और फैन्स से मिले प्यार और समर्थन पर हमेशा ध्यान देना पसंद करती हैं.
देसी गर्ल प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2021 में हॉलीवुड फिल्म मैट्रिक्स रेसुररिक्शन में नजर आई थी और अब जल्द ही वह ‘लव अगेन’ में नजर आने वाली हैं. बात उनके बॉलीवुड करियर की करें तो वह आखिरी बार साल ‘द स्काई इस पिंक’ फिल्म में नजर आई थी.
ALSO READ: खूबसूरती और ग्लैमर के मामलें में प्रियंका चोपड़ा से 2 कदम आगे हैं उनकी सास, वायरल हुई फोटो