पृथ्वी शॉ: आईपीएल 2023 से दिल्ली कैपिटल्स की टीम बाहर हो चुकी हैं हालंकि टीम आखिरी मैचों में जीत के साथ अन्यों टीमों का खेल बिगाड़ सकती हैं और धर्मशाला में पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मैच में दिल्ली के खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा ही किया हैं.
पंजाब के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को फिर से प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया.
पृथ्वी शॉ ने किया अजीबोगरीब इशारा

मैच में दिल्ली की ओर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने तूफानी शुरुआत दी और सिर्फ 10.2 ओवर में 94 रन जोड़ डाले. इस दौरान वॉर्नर 46 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटे. हालाँकि एकछोर पर शॉ खड़े रहे और रिले रोसौव के साथ ताबड़तोड़ अर्धशतकीय साझेदारी बनाई. ALSO READ: सेल्फी विवाद में कूदे अर्जुन तेंदुलकर, पृथ्वी शॉ को लेकर दिया बड़ा ब्यान
इस दौरान पृथ्वी शॉ ने 14वें ओवर में सिर्फ 36 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. ये अर्धशतक शॉ का सीजन में पहला अर्धशतक था ऐसे में उन्होंने बेहद अलग अंदाज़ में इसे सेलिब्रेट किया. दरअसल फिफ्टी लगाने के बाद उन्होंने पवेलियन की ओर अजीबोगरीब किया था. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही हैं. शॉ को देखकर फैन्स को ये समझ नहीं आ रहे हैं कि शॉ आखिर किस चीज का इशारा कर रहे हैं.
पृथ्वी शॉ ने खेली तूफानी पारी

पंजाब के खिलाफ शॉ ने सिर्फ 38 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली और सैम करन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद रिले रोसौव ने 37 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवरों में 213/2 का स्कोर बनाया. ALSO READ: हो गया खुलासा आखिर कौन हैं पृथ्वी शॉ को गरबा सिखाने वाले मिस्ट्री गर्ल..
पंजाब की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे सैम करन ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.