धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा के दो सबसे फेमस स्टार्स माने जाते हैं. एक समय ऐसा था जब दोनों के अफेयर के चर्चे आए दिन सुनने को मिलते थे. दरअसल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू से पहले धर्मेन्द्र ने प्रकाश कौर से पहली शादी की थी लेकिन फिर उन्होंने उन्हें बिना तलाक दिए ही हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली थी.
प्रकाश कौर ने एक बार अपने इंटरव्यू में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के रिश्ते पर खुलकर बात की थी. दरअसल उन्होंने ये कहा था कि हेमा मालिनी के आने बाद धर्मेन्द्र के प्रति उनका सम्मान कम नहीं हुआ था. ALSO READ: 2 बीवियां 6 बच्चे और नाती-पोतों से भरा है धर्मेंद्र का परिवार, देखें परिवार अनदेखी तस्वीरें
जब प्रकाश कौर ने धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के रिश्ते पर दिया ब्यान

साल 1981 में स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने बताया था कि धर्मेंद्र उनकी लाइफ में आने वाले पहले और आखिरी शख्स थे. वो मेरे 4 बच्चों के पिता हैं, और मेरे मन में उनके लिए बेहद प्यार और सम्मान है. बातचीत के दौरान उन्होंने ये कहा था कि जो हो रहा है वो हो रहा है, और मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि मैं दोष किसे दूँ या मैं अपने भाग्य को कोसू. मैं जानती हूं वो (धर्मेन्द्र) मुझसे कितने भी दूर चले जाएं, लेकिन जब भी मुझे उनकी जरूरत होगी, वे हमेशा मेरा साथ खड़े रहेंगे. मुझे पर पूरा भरोसा हैं.

प्रकाश कौर ने इंटरव्यू में हेमा मालिनी के बारे में खुलकर बात की और कहा अगर मैं हेमा की जगह होतीं तो मैं ऐसा कभी नहीं करतीं. आगे उन्होंने ये भी कहा कि वो समझती हैं कि हेमा मालिनी किस दौर से गुजर रही होंगी. लेकिन मैं बतौर पत्नी और एक मां कभी ये स्वीकार नहीं कर पाऊंगी. इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र का बचाव करते हुए कहा था कि वह एक अच्छे इंसान हैं. ALSO READ: पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने वाले टॉप 5 बॉलीवुड एक्टर