सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म ‘खुफिया’ कुछ समय पहले ही अपने टीजर के रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में छाई हुई थी, वही अब इस फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जहां तब्बू लीड किरदार निभाती नजर आ रही है, वहीं अली फजल और वामिका गब्बी जैसे सितारे अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म रिलीज की जाएगी।
यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर की शुरुआत से लेकर अंत तक सिर्फ सस्पेंस ही सस्पेंस नजर आ रहा है। ट्रेलर देखने के बाद यह पहचानना बेहद मुश्किल है, कि कौन धोखेबाज है, कौन गद्दार है , और कौन अपने देश से प्रेम करता है, आपके लिए यह समझना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।
तब्बू ने निभाया रॉ एजेंट का किरदार

इस फिल्म में तब्बू एक रॉ एजेंट का किरदार निभाते नजर आ रही हैं। उन्हें जासूसों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही अली फजल एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं, जिनके ऊपर देशद्रोही होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन उनका कहना है कि उनकी सोच इस देश में सबसे आगे है, मेरा बस यही अपराध है, मैं एक देशभक्त हूं ना कि देशद्रोही।
इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे देश से गद्दारी करते हुए सरकार की एजेंसी की टॉप सीक्रेट फाइलों को चोरी किया जाता है, जिसके चलते अहम किरदार निभा रही तब्बू को फाइलों को चुराने के मामले में अपनी एजेंसी के प्रत्येक कर्मचारी पर शक हो जाता है। इसके साथ ही ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि कैसे अबू फजल फाइलों की फोटोकॉपी कराके उन्हें बाहर ले जा रहे हैं। तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी की सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर में एक जबरदस्त डायलॉग दिखाया गया है, और वह है कि –
‘जिंदा आदमी बस एक मांस का टुकड़ा है, आप लोगों के लिए जब तक काम आता रहे तब तक ऐसेट नहीं तो लायबिलिटी’। इसी जबरदस्त डायलॉग के साथ फिल्म ‘खुफिया’ के ट्रेलर का अंत होता है।
फिल्म का ट्रेलर आया सामने
यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें तब्बू एक रॉ एजेंट का किरदार निभाते नजर आ रही हैं, उन्हें देशद्रोही को सामने लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके चलते तब्बू अपने ही कर्मचारियों के घर पर कैमरा लगाने उन पर निगरानी करने और प्रत्येक कदम पर उसके ऊपर पैनी नजर बनाए रखते नजर आ रही है। इसके अतिरिक्त वामिका गब्बी इस फिल्म में अली फजल की पत्नी है, जो उनसे सवाल करते नजर आ रही है कि आखिर इतने पैसे कहां से आए। कहीं वह देश से गद्दारी तो नहीं कर रहे, जिस पर अली फजल उन्हें अलग ही जवाब देते नजर आ रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर में अली फजल अपने को एक देशभक्त और सच्चा इंसान बताते हैं। अब देखना यह होगा कि आखिर इस फिल्म में कौन गद्दार है, और कौन देश को बचाने का बीड़ा उठा रहा है। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘खुफिया’ का ट्रेलर देखने से पता चलता है, कि यह फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर होगी। 5 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म रिलीज की जाएगी। मेकर्स इस फिल्म को लेकर बीते कुछ दिनों से बज बनाते नजर आ रहे हैं, अब कहीं जाकर इस फिल्म का ट्रेलर सामने आ सका है, जोकि काफी दमदार और धांसू प्रतीत हो रहा है।
Read Also :-IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, आश्विन हुई वापसी