Pooja Dadlani: बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और अमीर अभिनेता शाहरुख खान की सफतला के पीछे कही न कही उनकी मैनेजर पूजा ददलानी की अहम भूमिका रही हैं. दरअसल वह पिछले 11 सालों से किंग खान के साथ काम कर रही हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम पूजा ददलानी के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे. इसके आलावा उनकी सालाना सैलरी के बारे में भी जानेगे.
कौन हैं Pooja Dadlani?

मुंबई में जन्मी पूजा ददलानी साल 2012 में शाहरुख खान की मैनेजर हैं. दरअसल वह शाहरुख खान के न सिर्फ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स सहित उनके अन्य बिजनेस मामलों को भी संभालती हैं. पूजा अभिनेता के घर के सदस्य की तरह हैं और उन्हें अक्सर खान परिवार के साथ उनके बुरे और अच्छे दिनों में देखा जाता है. ALSO READ: शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के बारे में 15 अनुसनी बातें
आर्यन खान केस में किंगमेकर थी Pooja Dadlani

आर्यन खान को जब प्रतिबंधित चीज़े के सेवन के आरोप में पकड़ा गया था. तब शाहरुख खान का परिवार पूरी तरह से टूट गया था. इस दौरान पूजा ददलानी ने पूरे एडी चोटी का दम लगाकर आर्यन को जमानत दिलाई थी.
बता दे आर्यन की शुरुआती जमानत अर्जी को कोर्ट में खारिज कर दिया था. तब पूजा कोर्ट में काफी इमोशनल और रोती हुई नजर आई थी. इतना ही नहीं आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे ने भी ददलानी को शाहरुख के बेटे आर्यन से मिलने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी. उन्होंने कोर्ट में दलील दी थी कि वह आर्यन खान के परिवार की सदस्य हैं. ALSO READ: आर्यन केस में आया शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी का नाम, मुंबई पुलिस में मिली अहम फुटेज
कितनी हैं Pooja Dadlani की सैलरी?

सोशल मीडिया में पूजा की सैलरी को लेकर काफी दावे किए जाते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार वह सालाना 7 करोड़ रूपए कमाती हैं. मेन्सएक्सपी की 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेट वर्थ लगभग 45-50 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि उनके बांद्रा में एक घर हैं और मर्सीडीज गाडी भी हैं.
View this post on Instagram