बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक का 8 मार्च(गुरूवार) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैं. गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में उन्होंने 66 साल की उम्र में आखिरी सास ली. बताया जा रहा हैं कि वह दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर थे, इस दौरान उन्हें बेचैनी महसूस हुई और उन्होंने ड्राईवर को हॉस्पिटल चलने को कहा. इसी दौरान रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया.
सतीश कौशिक के निधन से मनोरंजन जगत में मातम पसर गया हैं. हर कोई इस महान हस्ती के निधन पर आंसू बहा रहा हैं. इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्विटर द्वारा श्रद्धांजलि दी हैं. सतीश कौशिक को लगा था बेटे की मौत का सदमा, 56 साल की उम्र में फिर बने पिता.. देखें परिवार की खूबसूरत फोटोज
Pained by the untimely demise of noted film personality Shri Satish Kaushik Ji. He was a creative genius who won hearts thanks to his wonderful acting and direction. His works will continue to entertain audiences. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2023
पीएम मोदी ने दिग्गज एक्टर के आकस्मयिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए लिखा, “श्री सतीश कौशिक जी के आकस्मयिक निधन से दुखी हूं. वो बेहद ही क्रिएटिव इंसान थे और अपनी एक्टिंग और डायरेक्शन से उन्होंने लाखों दिल जीते. उनका काम हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करता रहेगा. उनकी फॅमिली और करीबियों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति.”
बता दे निधन से दो पहले सतीश कौशिक ने 7 मार्च को जावेद अख्तर के घर बेहद धूमधाम से होली मनाई थी. जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ऐसे में उनके निधन से जावेद अख्तर को भी काफी दुःख पहुँचा हैं और उन्होंने ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त किया हैं. जानें-माने एक्टर- डायरेक्टर सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं रहे, 66 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Satish a man full of warmth love and humour was like a brother to me since almost forty years . He was twelve years younger than me . Satish ji , it was not your turn . pic.twitter.com/s1dUUlBlQy
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 9, 2023
जावेद अख्तर ने लिखा, ‘गर्मजोशी, प्यार और ह्यूमर से भरपूर सतीश लगभग 40 साल से मेरे लिए भाई की तरह थे. वह मुझसे 12 साल छोटे थे. सतीश जी, आपकी बारी नहीं थी.”