पीयूष चावला: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को हराकार फाइनल में जगह बना ली हैं. मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233/3 रनों का विषय स्कोर खड़ा किया. इस दौरान मुंबई के लगभग सभी गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई हैं.
पीयूष चावला के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले पीयूष चावला ने 3 ओवरों में 45 रन खर्च किए. इस दौरान उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया हैं. दरअसल आईपीएल इतिहास में 200 छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. ALSO READ: धोनी की हेलीकॉप्टर को पीछे छोड़ दिया Shubman Gill के धोबी पछाड़ छक्के ने
पीयूष चावला की गेंद पर लग चुके हैं आईपीएल में 201 छक्के

चावला ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 181 मैचों की 180 पारियों में गेंदबाजी की हैं. जिस दौरान उन्होंने 201 छक्के खाए हैं. सूची में दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल हैं. आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले चहल ने 145 मैचों में 193 छक्के खाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाडी रविन्द्र जडेजा का नाम भी इस अनचाही सूची में हैं. जड्डू ने 225 मैचों की 196 पारियों में गेंदबाजी की हैं. इस दौरान उन्होंने अब तक कुल 192 छक्के लगाए हैं. सूची में 184 छक्कों के साथ राजस्थान के रविचंद्रन अश्विन हैं जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा 182 छक्कों के साथ पांचवे स्थान पर हैं. ALSO READ: Shubman Gill’s sister Shehnil : देखें शुभमन गिल की बहन शहनील 10 खूबसूरत फोटोज
पीयूष चावला का आईपीएल करियर

दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अब आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए 181 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 26.79 की सॉलिड औसत और 8 से कम की इकॉनोमी दर से 179 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल में चावला का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/17 रहा हैं.