Parle-G बिस्कुट: पारले जी भारत में सबसे अधिक बिकने वाला बिस्कुट हैं. दरअसल ये कहना गलत नहीं होगा कि देश का शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहाँ पारले बिस्कुट नहीं पहुंचा होगा. ये एक ऐसा बिस्कुट हैं, जिसे अमीर- गरीब से लेकर शहर और गाँव के लोग बेहद चाव से खाते हैं. दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जिनकी सुबह की चाय पारले जी के बिना अधूरी हैं.
पारले जी बिस्कुट की सबसे खास बाते ये हैं कि ये बेहद सस्ता और स्वादिष्ट हैं. ऐसे में ये आसानी से घर-घर में मिल जाता हैं. इस बिस्कुट के बारे में एक बात कम लोग जानते होंगे कि सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पारले जी को अमेरिका और अन्य देशों में भी काफी पसंद किया जाता हैं. ऐसे कई कई लोग ये सोच रहे होंगे कि आखिर विदेशों में इस बिस्कुट की कीमत क्या हैं?. आज इस लेख में हम इसी सवाल का जवाब देंगे. ALSO READ: ‘Genius’ नहीं हैं Parle-G में G का मतलब… जानिए इसका पूरा नाम
जानिए अमेरिका और पाकिस्तान में Parle-G बिस्कुट की कीमत

भारत में 65g के पारले जी बिस्कुट की कीमत सिर्फ पांच रूपए हैं. बात अगर अमेरिका की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में एक डॉलर में पारले जी के 56.5g के 8 पैकेट ख़रीदे जा सकते हैं. ऐसे में एक पैकेट की कीमत लगभग 10 रूपए हैं. बात अगर पडोसी देश पाकिस्तान की करे तो भारत में जो पारले जी सिर्फ पांच रूपए में आसानी से मिल जाता हैं जो आर्थिक तंगी खेल रहे पाकिस्तान में करीब 50 रूपए में मिल रहा हैं. ALSO READ: क्यों आमिर खान ने कहा था ‘शाहरुख मेरे तलवे चाट रहा है और मैं हमेशा उसे बिस्कुट खिलाता हूं’
इसके अलावा मशहूर Grocer App वेबसाइट के अनुसार पारले जी के 79g वाले पैकेट की कीमत 20 रुपये है. ऐसे में ये कहा जा सकता हैं कि पारले जी की कीमत भारत की अपेक्षा अन्य देशों में काफी ज्यादा हैं.