95वें ऑस्कर अवार्ड (Oscar Awards)फंक्शन में भारतीय फिल्म ‘RRR’ ने इतिहास रच दिया हैं. राजामौली की इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर जीतकर दुनियाभर में भारत का तिरंगा लहरा दिया हैं. एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने ऑस्कर अवार्ड्स (Oscar Awards) में ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ साउथ की इस फिल्म का दुनिया में डंडा बज रहा हैं. बता दे इस फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर मुख्य किरदार में हैं.

लॉस एंजेलिस में आयोजित 95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स (Oscar Awards )2023 पर सभी इंडियंस की निगाहें भी टिकी थीं. ऑस्कर जीतने से पहले भी आरआरआर फिल्म के इस गाने ने दुनिया भर में धमाल मचाया था.यहाँ तक कि RRR के इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड्स के स्टेज पर परफॉर्म किया. इस दौरान इसे स्टैंडिंग ऑवेशन भी मिला था.
‘Naatu Naatu’ from ‘RRR’ wins the Oscar for Best Original Song! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/tLDCh6zwmn
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर ऑस्कर सेरेमनी में ‘नाटू नाटू’ के गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने भी इसे ऑस्कर स्टेज पर परफॉर्म किया और वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.
Here’s the energetic performance of “Naatu Naatu” from #RRR at the #Oscars. https://t.co/ndiKiHeOT5 pic.twitter.com/Lf2nP826c4
— Variety (@Variety) March 13, 2023
ऐतिहसिक फिल्म आरआरआर का ‘नाटू नाटू’ एक तरफ ‘सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटिगरी में नॉमिनेटेड था. दूसरी तरफ डॉक्युमेंट्री फिल्में ‘All That Breathes’ ‘सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री’ कैटिगरी के अलावा ‘The Elephant Whisperers’ ‘सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ के लिए भी नॉमिनेटेड थीं. आरआरआर के नाटू-नाटू गाने के आलावा ऑस्कर 2023 में ‘सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री शॉर्ट्स’ की लिस्ट में डॉक्यू ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने अवार्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया.
Standing ovation for #NaatuNaatu Performance at the #Oscars95 ❤️🔥❤️🔥❤️🔥🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #RRRMovie pic.twitter.com/kDwMNfnLM8
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023