भारत एक ऐसा देश हैं जहां मेहनत करने वालों की कोई कमी नहीं हैं. देश की युवा पीढ़ी कड़ी मेहनत के दम पर अपने सपनो को साकार करते हैं. हालंकि कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो लगातार मेहनत तो करते हैं लेकिन कुछ सपनें किसी अन्य कारणों की वजह से पूरे नहीं हो पाते हैं. दरअसल परिवार की जिम्मेदारियां या आर्थिक मज़बूरी उन्हें आगे बढ़ने नहीं देती हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसे देखने के बाद आपकी आँखों में भी आंसू आ जाएंगे दरअसल विडियो में देखा जा सकता हैं कि एक इंटरनेशनल स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी मज़बूरी में फ़ूड डिलीवरी कर रही हैं.
देखें विडियो:-
She is Polami Adhikary a football player who has represented India at the international level. Today she has to support her family as an online food delivery person. #football pic.twitter.com/pGnJ0QOUEg
— Sanjukta Choudhury (@SanjuktaChoudh5) January 10, 2023
विडियो में जो माहिला दिख रही हैं उसका नाम पोलोमी अधिकारी हैं और वह पश्चिम बंगाल से हैं. इस होनहार प्रतिभा ने 2016 में भारत के लिए वर्ल्ड कप खेला था. इसके आलावा उन्होंने देश के लिए कई बड़े टूर्नामेंट सहित काफी इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इतनी बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के बाद भी वह मज़बूरी में एक फूड डिलीवरी एजेंट के रूप में काम कर रही हैं.
संयुक्ता चौधरी नाम की एक ट्विटर यूजर ने पोलोमी की ये विडियो शेयर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “यह पोलोमी अधिकारी हैं, जो एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. आज उन्हें अपने परिवार को एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी एजेंट के रूप में सर्पोट देना है. #फुटबॉल.” झोपड़ी में बीता निरहुआ का बचपन, लेकिन अब खुद की मेहनत से बनाया सपनों का घर, देखें फोटो

पोलोमी ने बताया कि वो अंडर -16 स्टार पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वह देश के लिए कई टूर्नामेंट खेलने के लिए लंदन, स्कॉटलैंड, जर्मनी और श्रीलंका का दौरा भी कर चुकी हैं. हालंकि अब हालत ऐसे हो गए हैं कि उन्हें ज़ोमैटो और स्विगी के लिए एक फूड डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करके परिवार चलाना पड़ रहा हैं.
पोलोमी ने बताया कि वह इस नौकरी से रोज करीबन 300-400 रुपये कमा लेती है. वायरल वीडियो में इस प्रतिभाशाली खिलाडी ने अपने फुटबॉल-किकिंग स्किल से भी सभी का दिल जीत लिया.