ODI World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023(ICC ODI World Cup 2023) का 5 अक्टूबर से आगाज होने वाला है। ऐसे में वर्ल्ड कप शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन ही बचे हैं। सभी टीमे भारत आ गई है और वार्म अप मैच भी खेल रहे हैं। ऐसे में टीम भारत का अभियान वर्ल्ड कप में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एम चितंबरम स्टेडियम में खेल कर ट्रॉफी अपने नाम करना है।
टीम इंडिया ने आखिरी वक्त पर वर्ल्ड कप(ODI World Cup: )से पहले अपनी टीम में बड़ा बदलाव भी किया है। अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से उनकी जगह ऑफस्पिनर रवि चंद्र अश्विन को टीम के साथ लिया गया है
ये हैं रवि चंद्र अश्विन के डुप्लिकेट
रवि चंद्र अश्विन के डुप्लिकेट महेश पिथिया हैं। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप से पहले डुप्लीकेट बतौर नेट गेंदबाज रखने का निर्णय लिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने महेश पिथिया से किया संपर्क
बता दें कि बड़ौदा के राइट आर्म ऑफ स्पिनर महेश पिथिया इंडियन टीम के दिग्गज स्पिनर रवि चंद्र अश्विन से काफी मिलते जुलते हैं। इसलिए उन्हें अश्विन का डुप्लीकेट भी कहा गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई अश्विन को इंडियन टीम में आते ही कंगीरु टीम ने उनसे कांटेक्ट करने की कोशिश की और उन्हें कैंप के लिए नेट गेंदबाज इनवाइट किया था। उन्हें 4 अक्टूबर के चेन्नई पहुंचने के लिए कहा हालांकि महेश ने बड़े ऑफर को ठुकरा दिया। उन्होंने बड़ौदा के लिए खेलना ज्यादा सही समझा।

उन्होंने कहा कि यह रोमांचक ऑफर था लेकिन मैं अगले महीने से शुरू होने वाले घरेलू मैच के लिए बड़ौदा सेटअप का भी हिस्सा हूं इसलिए हमारे कोच से मैने बात किया और उनको इन्फॉर्म किया इस बार शामिल होना मेरे लिए संभव नहीं है।
इसी साल की शुरुआत में भारत में होने वाले बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया ने महेश से कांटेक्ट किया था। लेकिन उन्हें उन्होंने मना कर दिया। कंगारू टीम ने बतौर नेट गेंदबाज हायर किया था लेकिन इंडियन खिलाड़ी ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया।
ये भी पढ़ें-महंगाई का लगा जोरदार झटका, गैस सिलेंडर की कीमत में हुई 209 रुपए की बढ़ोतरी