Ajay Devgn: बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ काफी चकाचौंध भरी होती हैं. कई बार फैन्स सोचते हैं कि इनकी लाइफ इतनी शानदार हैं लेकिन इसके पीछे की सच्चाई बेहद कम लोग जानते होंगे. सच्चाई ये हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स और उनके परिवार वालों को कई बार बिना किसी कारण के ही सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ता हैं. दरअसल मीडिया वाले और फैन्स सेलेब्स की निजी लाइफ में भी काफी ताकझाक करते रहते हैं. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.
हाल ही में अजय देवगन ने मीडिया बातचीत के दौरान सोशल मीडिया पर उनकी बेटी न्यास को ट्रोल करने वालों को जमकर खरी-खोटी सुनाई हैं.
जब छोटे कपड़ों के लिए ट्रोल हुई Ajay Devgn की बेटी

अजय देवगन और काजोल की एक बेटी हैं, जिसका नाम न्यासा देवगन हैं. इस स्टार्स किड्स ने अभी तक बॉलीवुड में तो डेब्यू नहीं किया हैं लेकिन लोकप्रियता के मामलें में वह किसी से कम नहीं हैं. हाल ही में उन्हें पैपराजी ने एयरपोर्ट स्पॉट किया था. इस दौरान वह अपने पिता अजय देवगन के साथ थी. हालाँकि उन्होंने काफी छोटे कपड़े पहने हुए थे. जिसके कारण उन्हें इंटरनेट पर काफी ट्रोल किया जाने लगा. ALSO READ: BREAKING: ‘अजय देवगन हैं इलियाना डिक्रूज के होने वाले बच्चें के पिता’ खुलासे से सोशल मीडिया में मचा हडकंप
वायरल फोटो में न्यासा एक नीले रंग की कार्डिगन हुडी ड्रेस पहनी थी. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ था. लेकिन ट्रोलर्स को न्यासा का ये लुक पसंद नहीं आया और उनके ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालंकि अजय देवगन को ये बात कतई भी पसंद नहीं आई और उन्होंने सभी को आड़े हाथ लेते हुए करारा जवाब दिया.
ट्रोलर्स पर भडके Ajay Devgn
अजय देवगन ने जवाब देते हुए कहा, “लोग भूल जाते हैं कि न्यासा की उम्र अभी बेहद कम है और वे बिना सोचे समझे कुछ भी कहने लगते हैं. न्यासा को सिर्फ इसलिए ट्रोल किया गया क्योंकि वह शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे थी और उन्होंने ऐसी घटनाओं में बच्चों को घसीटने के लिए मीडिया को भी दोषी ठहराया.” ALSO READ: हॉट दिखने के लिए न्यासा देवगन ने पहना ऐसा ब्लाउज जिसे देख भड़क गए अजय देवगन
अजय ने आगे कहा, ‘मीडिया वाले सेलेब्रिटीज के बच्चों को उनके माता-पिता की लोकप्रियता के कारण परेशान करते हैं. दरअसल कोई भी बच्चा पैपराज़ी द्वारा क्लिक किया जाना पसंद नहीं करता है और जब भी ऐसी चीजें होती हैं तो यह बेहद दुखद बात है.”