Nita Ambani : एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी और जानी-मानी सोशलाइट नीता अंबानी सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फैशन और बेहद महंगे और अनोखे आउटफिट के लिए जानी जाती हैं. इसी बीच इन दिनों वह अपनी एक साड़ी के कारण छाई हुई हैं. दरअसल साड़ी उन्होंने एक शादी में पहनी थी और इस साड़ी को दुनिया की सबसे महंगी साड़ी माना जाता हैं.
बता दे नीता अंबानी हमेशा से ही असाधारण ड्रेस के लिये मशहूर हैं. इसी बीच उन्होंने परिमल नाथवानी के बेटे की शादी में एक बेहद ही आकर्षक गुलाबी साड़ी पहनी थी. ALSO READ : नीता अंबानी के इवेंट में शाहरुख और गौरी की हुई लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल
जानिए Nita Ambani की साड़ी की कीमत

नीता अंबानी ने शादी में चेन्नई सिल्क्स के डायरेक्टर शिवलिंगम द्वारा डिजाइन की गई 40 लाख रुपये की साड़ी पहनी थी. इस खूबसूरत साड़ी में बेहद बारीक़ थ्रेडवर्क किया हुआ था. इसके आलावा साड़ी का पल्लू आकर्षण का केंद्र था. इतना ही नहीं साड़ी के साथ उन्होंने जो अनूठा ब्लाउज पहना वो भी सभी का दिल जीत रहा था.
इस बेहद स्पेशल साड़ी को पहनने के साथ नीता अंबानी ने दुनिया की सबसे महंगी साड़ी पहनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया हैं. नीता की गुलाबी साडी में हाथ से कढ़ाई की गई. इसके आलावा साड़ी में कीमती रत्न जैसे पन्ना, माणिक्य और पुखराज भी लगे हैं.

नीता की साड़ी के साथ का ब्लाउज भी बेहद खास था. दरअसल इसमें नाथद्वारा के भगवान की बेहद प्यारी पेंटिंग की हुई थी. शिवलिंगम द्वारा डिज़ाइन की गई इस साड़ी को शादी पट्टू साड़ी के नाम से जाना जाता है. साड़ी को लेकर ये भी दावा किया गया हैं कि इसे कांचीपुरम की 35 महिला कारीगरों द्वारा बनाया गया था. इस साड़ी का वजन 8 किलो से ज्यादा है. ALSO READ : नीता अंबानी ही नहीं बल्कि इन 5 बिजनेसमैन की पत्नियाँ भी जीती हैं बेहद रॉयल और लैविश लाइफ
बता दे दुनिया की सबसे महंगी साड़ी नीता अंबानी ने 2015 में पूर्व राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी के बेटे की शादी में पहनी थी.