बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था हालाँकि अब इस मामलें में एक ट्विस्ट आ गया हैं. दरअसल इस मामलें की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को दिल्ली फार्म हाउस से कुछ प्रतिबंधित दवाई मिली हैं, बताया जा रहा हैं कि निधन से पहले इसी जगह पर सतीश कौशिक ने पार्टी की थी. दरअसल अभी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई हैं और ऐसे में दिल्ली पुलिस मौत की असल वजह पता लगाने में जुटी हुई हैं.
सूत्रों की माने तो सतीश कौशिक की मौत की असली वजह क्या हैं इसे जानने के लिये दिल्ली पुलिस फिलहाल विस्तृत पोस्ट मार्टम रिपोर्ट्स का इंजतार कर रही हैं. इसी बीच जिला पुलिस के क्राइम पुलिस ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के उस फार्म हाउस का निरिक्षण किया जहाँ हार्ट अटैक से पहले सतीश ने अपने दोस्तों संग पार्टी की हैं. जांच में फार्म हाउस से कुछ दवाइयाँ भी मिली हैं. सतीश कौशिक से लेकर सुशांत राजपूत तक निधन से पहले ऐसा था इन 7 सेलेब्स का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जहाँ ये पार्टी की हैं वो दिल्ली की एक मशहूर बिजनेसमैन का फार्म हाउस हैं. मामलें की गंभीरता को समझते हुए अब पुलिस पार्टी में शामिल सभी मेहमानों की सूची भी खंगालने में लगी हुई हैं. बताया जा रहा हैं कि इस पार्टी में एक ऐसा बिजनेसमैन में शामिल हुआ था जो एक केस में मोस्ट वांटेड हैं.
बता दे सतीश कौशिक ने लगभग 4 दशकों तक बतौर एक्टर और डायरेक्टर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था. लेकिन गुरूवार सुबह कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से 66 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. गुरुग्राम के हॉस्पिटल में हुआ सतीश कौशिक का निधन तो दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में क्यों हुआ पोस्ट मार्टम?
इस दिग्गज एक्टर ने साल 1983 में ‘जानें भी दो यारों’ फिल्म से डेब्यू किया था हालाँकि 1987 में रिलीज हुई ‘मिस्टर इंडिया’ के बाद वह रातोंरात स्टार बन गए थे. सतीश की आखिरी फिल्म की बात करें तो वह हाल ही में ‘छतरीवाली’ फिल्म में नजर आए थे.