New Jeevan Anand Policy: लोग अपने पैसों के सेविंग के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढते हैं। कोई मिच्यूल फंड में इनवेस्टमेंट करता है तो कोई बैंक में अपने पैसे रखते है। कुछ ऐसे लोग भी होते हैं एलआईसी में विश्वास रखते हैं और वहां अपने धन को निवेश करते हैं। आज हम आपको एलआईसी की नई पॉलिसी के बारे आपको बताएंगे। इस नई पॉलिसी का नाम एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी है। इस नए पॉलिसी को निवेशक और सुरक्षा की सेविंग भी मिलती है।
न्यू जीवन आनंद पॉलिसी का ऐसे उठाये लाभ (New Jeevan Anand Policy)

अगर आपकी उम्र भी 18 सेज्यादा 50 से कम है तो आप इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं। इस पॉलिसी में कोई अधिकतम सीमा नहीं तय किया गया है। आप जितना चाहे इसमें निवेश कर सकते हैं। उसके बाद ही 15 से 35 साल है। इस पॉलिसी के द्वारा आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से एप्लीकेशन भर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि आप 3 साल के बाद लोन भी ले सकते हैं।
एलआईसी में मिलेगा 10 लाख का का लाभ (New Jeevan Anand Policy)
अगर आप भी 25 साल की पॉलिसी लेते हैं तो 50 लाख का प्लान 21 साल में मिलेगा। ऐसे में आप तो हर साल लगभग 27000 10 रुपए जमा करेंगे। और आपको इसका कुल निवेश ₹567000 मिलेगा। इसमें सिंपल बोनस भी होता है। करीब 48 से 1000 रुपए तक रहता है ।21 साल होने के बाद ही 50,000 मिलेगा।
मैच्योरिटी पर मिलेगा लाभ

जितने बोनस हैं सबको जोड़ने के बाद 21 साल पूरे होने पर पॉलिसी धारक को 10 लाख रुपये से अधिक का प्रॉफिट मिलेगा।अगर मैच्योरिटी पर पॉलिसी धारक की मृत्यू होती है तो नॉमिनी को 5 लाख रुपये मिलेंगे। अगर पॉलिसीधार की मौत हो जाती है तो बीमा राशि का 125 फीसदी रकम बोनस के साथ में नॉमिनी को मिलता है।
टैक्स का मिलेगा लाभ (New Jeevan Anand Policy)
बतेा दें कि निवेश को इनकम टैक्स नियम की धारा 80सी के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान करने पर टैक्स का लाभ मिलेगा। मैच्योरिटी या फिर मौत होने पर रकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है।