टेरेंस लुईस एक भारतीय डांसर और कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म लगान के कुछ गानों को कोरियोग्राफ किया हैं. जिसके बाद उन्हें लोकप्रियता मिली थी. हालाँकि इन दिनों वह रियलिटी शो में बतौर जज अपनी पहचान बना चुके हैं. वह नच बलिए 8 में बतौर जज देखे गए थे. टेरेंस मुंबई में अपनी खुद की डांस कंपनी (टीएलसीडीसी) चलाते हैं. स्टार प्लस डांस रियलिटी शो में रिव्यु करने के लिए लुईस ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को रिप्लेस किया हैं. इसके आलावा वह ‘डांस चैंपियंस’ में रेमो डिसूजा और राघव जुयाल के साथ जजिंग पार्टनर भी हैं. आज इस लेख में हम टेरेंस की नेट वर्थ जानेगे.
टेरेंस लुईस की नेट वर्थ
लुईस के पास मुंबई में एक बंगला है. जिसमे वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. इसके आलावा उनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी हैं.
टेरेंस लुईस का करियर
Advertisement
लुईस ऑस्ट्रिया के विएना में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डांसवेब यूरोप स्कोलरशिप प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं. वह वर्तमान में उसी सेलिब्रिटी युगल डांस प्रतियोगिता में जज हैं ये इसका छठा सीजन है.
टेरेंस लुईस अपने पिछले दो सीज़न से डांस इंडिया डांस के जज रहे हैं. पहले सीज़न में वह और उनकी प्रतियोगी अलीशा सिंह दूसरे स्थान पर आए, दूसरे सीज़न में, उनके प्रतियोगी शक्ति मोहन ने प्रतियोगिता जीती. तीसरे सीजन में उनके कंटेस्टेंट प्रदीप गुरुंग राजस्मिता कर के बाद दूसरे नंबर पर आए थे. डांस इंडिया डांस के तीसरे सीज़न में, लुईस अभी भी रेमो डिसूजा और गीता कपूर के साथ जजिंग पैनल का हिस्सा हैं.