किच्चा सुदीप साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज माने जाते हैं. हालाँकि अब उन्होंने बॉलीवुड में भी काम करना शुरू कर दिया हैं और अपनी एक्टिंग से हिंदी फिल्म सिनेमा में भी लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. अभिनेता ने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं हालंकि बॉलीवुड में उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ से सफलता मिली. फिल्म में उन्होंने विलेन बाली सिंह का किरदार निभाया था जोकि फैन्स को काफी पसंद आया था. आज इस लेख में हम किच्चा सुदीप की नेट वर्थ और करियर के बारे में जानेगे.
किच्चा सुदीप की नेट वर्थ
सुदीप को महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौक़ीन हैं. उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर, फोर्ड एंडेवर और जगुआर एक्सजे जैसे बड़े ब्रांड्स की गाड़ियाँ हैं.
किच्चा सुदीप का करियर
Advertisement
सुदीप आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं हालाँकि उनका शुरुआती दौर काफी मुश्किलों भरा रहा, एक समय ऐसा भी था जब उनके पास केवल 500 रुपए ही बचे थे. उनके पिता होटल इंडस्ट्री में काम करते थे. वर्ष 1997 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म ब्रह्मा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने कन्नड़, तमिल, तेलगू सहित कई रीजनल भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.
सुदीप की पर्सनल लाइफ