साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा पर खूब लोकप्रियता हासिल की हैं और आज वह इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं. आज इस लेख में हम नयनतारा की नेट वर्थ सहित कई अनजानी बातें के जानेगे.
नयनतारा का करियर
अभिनेत्री नयनतारा ने साल 2003 में मलयालम फिल्म ‘मनासीनाकाडे’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं और एक के बाद एक कई सुपरहिट फ़िल्में की. अगर अभिनेत्री की यादगार फिल्मों की बात करें तो फैन्स उन्हें ‘चंद्रमुखी’,’इमाइका’, ‘वेलइक्करन’, ‘इमइक्का नोडिगल’, ‘कोलाइथुर कालम’, ‘जय सिम्हा’, ‘ नौडलिंग जैसी फिल्मों के लिए सबसे अधिक याद करते हैं. देखिए बिना मेकअप के कैसी दिखती हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप 6 अभिनेत्रियाँ
नयनतारा के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वह अगले साल शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.
नयनतारा की नेट वर्थ
Advertisement

Advertisement
नयनतारा साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह एक फिल्म के लिए करीब 4 से 5 करोड़ की मोटी फ़ीस लेती हैं. इसके आलावा हाल ही में एक एड फिल्म के लिए पांच करोड़ की फ़ीस लेने के बाद चर्चाओं में आई थी. इसके आलावा ये अभिनेत्री एंडोर्समेंट के लिए भी मोटी फ़ीस लेती हैं. अगर उनकी कुल नेट वर्थ की बात करें तो वह 76 करोड़ की मालकिन हैं. अपने पार्टनर्स को धोखा दे चुके हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 5 सुपरस्टार्स
नयनतारा के घर की बात करें तो उनके पास थिरुवला एक शानदार बंगला और कोच्चि में भी एक फ्लैट हैं. अभिनेत्री के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके गैरेज में 76 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स 5 और 60 लाख की ऑडी टीटी रोडस्टर है.
नयनतारा की पर्सनल लाइफ
नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन 2015 में ‘नानुम राउडी धान’ में साथ काम करने के बाद से रिलेशनशिप में हैं.इस कपल ने 9 जून 2022 को महाबलीपुरम में शादी की थी.