शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से कई दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया हैं. शत्रुघ्न के आलावा उनकी पत्नी पूनम और बच्चों में ग्लैमर जगत से जुड़े रहे हैं. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा वर्तमान में इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक हैं. आज इस लेख में हम शत्रुघ्न की नेट वर्थ और परिवार के बारे में जानेगे.
शत्रुघ्न सिन्हा अपने परिवार के साथ मुंबई के पॉश जुहू एरिया रखते हैं. सबसे खास बात ये हैं उन्होंने अपने घर का नाम ‘रामायण’ रखा हुआ हैं.
Advertisement
बताया जाता हैं कि साल 1972 में शादी से 8 महीने पहले शत्रुघ्न ने इस आलीशान घर को ख़रीदा था.
शत्रुघ्न ने जब ये लग्जरी घर ख़रीदा था तब उसके घर की कीमत अभिताभ के चर्चित जलसा घर से भी ज्यादा थी. अभिनेता इसी घर में पत्नी पूनम, बेटी सोनाक्षी और जुड़वा बेटे लव-खुश के साथ रहते हैं.
शत्रुघ्न के बेटों की अभी शादी नहीं हुई हैं.शत्रुघ्न ने अपने बेटों का नाम प्रभु श्रीराम के बेटे लव-खुश पर रखा हैं. पिता के घर रामायण के आलावा बेटी सोनाक्षी ने मुंबई में भी एक आलीशान ख़रीदा हैं और अकसर एक्ट्रेस उस में रहना पसंद करती हैं. शत्रुघ्न सिन्हा की नेट वर्थ लगभग 200 करोड़ के करीब हैं. उनकी संपत्ति का मुख्य सोर्स फिल्मों में एक्टिंग से आया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनावी हलफनामें में अपनी नेट वर्थ लगभग 193 करोड़ बताई थी. शत्रुघ्न सिन्हा लम्बे समय तक भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा रहे हैं हालाँकि 2019 से आम चुनाव से पहले अभिनेता कांग्रेस में शामिल हो गए थे. हालाँकि उन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में हार का मुहं देखना पड़ा था.