मौसमी चटर्जी एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्हें हिंदी के साथ-साथ बंगाली सिनेमा में उनके काम के लिए पहचाना जाता है. वह 1970 के दशक के दौरान हिंदी फिल्मों में छठी सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री थीं. इन दिनों वह फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं और उन्होंने 2 जनवरी 2019 को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. आज इस लेख में हम दिग्गज एक्ट्रेस की नेट वर्थ जानेगे.
मौसमी चटर्जी का करियर
मौसमी ने अपने पड़ोसी हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी (बाबू) से सगाई कर ली थी. “मुझे बाबू से प्यार हो गया. वह पहले व्यक्ति थे जिनसे मैं अपने परिवार के बाहर संपर्क में आया था.” उसके बाद एक्ट्रेस को परिणीता, अनिंदिता जैसी बंगाली फिल्मों में देखा गया.
Advertisement
जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जितेन्द्र, धर्मेन्द्र, संजीव कुमार और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ कई हिट फ़िल्में दी.
मौसमी चटर्जी की पर्सनल लाइफ
चटर्जी का जन्म कलकत्ता में हुआ था. उनका असली नाम इंदिरा है. उनके पिता प्रंतोश चट्टोपाध्याय भारतीय सेना में थे और उनके दादा एक जज थे.
मौसमी ने संगीतकार और गायक हेमंत कुमार के बेटे, निर्माता जयंत मुखर्जी से शादी की. उनकी दो बेटियां पायल और मेघा हैं. उन्होंने शादी के बाद हिंदी फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया और इंडस्ट्री से खूब कमाई की. celebrityhow.com के अनुसार मौसमी की कुल संपत्ति लगभग 9 मिलियन डॉलर हैं.