बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की बेटी मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया हैं. दरअसल उन्होंने दूसरे दिन देश को गोल्ड जितवाने का कारनामा कर दिया हैं. मीराबाई महिला वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में इंडिया के लिए गोल्ड मेडल जीता हैं. सलमान ने मीराबाई चानू के साथ शेयर की फोटो, कपड़े पर काला हिरन देख लोगों ने किया ट्रोल
इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाकर ब्रोंज मेडल जीता था, वहीं क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 113 किलो का अपना सर्वोच्च प्रयास किया. इसका मतलब ये हुआ कि देश की बेटी चानू ने कुल 201 किलो का वजन उठाया. जोकि कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी रहा. इन सब के बीच इस लेख में हम मीराबाई की नेट वर्थ जानेगे.
मीराबाई चानू की नेटवर्थ
ओलंपिक में रजत पडल जीतने के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद मीराबाई चानू छा गयी हैं. अगर उनकी संपत्ति की बात करें तो caknowledge.com ने अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 0.7 मिलियन अमरीकी डालर जोकि इंडियन करेंसी में 5 करोड़ के बराबर हैं. चानू की कमाई का मुख्य स्रोत्र वेटलिफ्टिंग के आलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से होती हैं. जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं नीरज चोपड़ा
साल 2017 में वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद मणिपुर सरकार ने 20 लाख का ईनाम दिया था. इसके आलावा उन्हें भारत सरकार से भी 50 लाख का ईनाम मिला था. इसके आलावा ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद उन्हें मणिपुर सरकार की तरफ से एक करोड़ ईनाम भी मिला था.
मीराबाई चानू की पर्सनल लाइफ
Advertisement

Advertisement
मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर के इंफाल में हुआ था. यह मणिपुर के पूर्व में स्थित है. साल 2016 के रियो ओलंपिक के दौरान वह सबसे पहले सुर्ख़ियों में आई थी जब उन्होंने पहली बार ओलंपिक में जगह बनाई थी लेकिन वह मेडल जीतने से चूक गयी थी.